Home » Jharkhand Crime News : बेरमो में हजारीबाग के व्यक्ति की गोली मारकर कर दी हत्या

Jharkhand Crime News : बेरमो में हजारीबाग के व्यक्ति की गोली मारकर कर दी हत्या

by Rakesh Pandey
person from Hazaribagh was shot dead in Bermo- _bokaro-jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेरमो ; झारखंड में बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट स्थित बारीडीह के जंगल में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात लगभग 12 बजे की है। मृत व्यक्ति की पहचान हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत सिरई निवासी तुलसी पंडित के पुत्र हेमलाल पंडित के रूप में की गई है।


घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिरई निवासी तुलसी पंडित और उनका पुत्र हेमलाल पंडित, जो झाड़-फूंक का काम करता था, बुधवार की रात नावाडीह में किसी व्यक्ति के घर में उक्त काम करके अपनी कार जेएच 01एफएन-6635 से लौट रहा था। इसी बीच बारीडीह जंगल में एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने कार को ओवरटेक करके रोका और उन दोनों से वंशी जाने का रास्ता पूछा।

कार का शीशा नीचे करते ही तीनों में से एक ने तुलसी पंडित के पुत्र हेमलाल पंडित की कनपटी में सटाकर गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही 42 वर्षीय हेमलाल पंडित की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी विधायक जयराम महतो रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी बोकारो एसपी और बेरमो एसडीपीओ को देने के लिए फोन किया, परंतु किसी ने फोन नहीं उठाया। बाद में स्थानीय थाना को सूचना दी तो डेढ़ घंटे बाद थाना की पुलिस पहुंच कर शव को थाना लाया

Read Also- Lucknow Bus Accident News : दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर फरार

Related Articles