Home » MGM में एफएमटी व पीसीएम विभाग में भी शुरू होगी पीजी की पढ़ाई, KU से जांच करने पहुंची टीम

MGM में एफएमटी व पीसीएम विभाग में भी शुरू होगी पीजी की पढ़ाई, KU से जांच करने पहुंची टीम

MGM कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी डिपार्टमेंट में पीजी की पढ़ाई जल्द ही शुरू हो जाएगी।

by Dr. Brajesh Mishra
MGM Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज में अब फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी (एफएमटी) विभाग व प्रिवेंटिव कॉमिनिटी मेडिसिन (पीसीएम) विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सकेगा।

दरअसल, कालेज प्रबंधन की ओर से पीसीएम में चार और एफएमटी में दो पीजी सीट के लिए आवेदन किया गया है, जिसकी जांच करने के लिए बुधवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की पांच सदस्यीय टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने कालेज सहित अस्पताल का निरीक्षण किया और इससे संबंधित सभी बिंदुओं पर जांच की।

इस दौरान टीम ने पोस्ट मार्टम विभाग का भी जायजा लिया। इस दौरान चिकित्सकों ने टीम को बताया कि पोस्ट मार्टम विभाग को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है। जल्द ही इसपर काम शुरू होगा। इसके साथ ही टीम ने पीसीएम विभाग और एफएमटी विभाग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रोफेसर चिकित्सकों की संख्या कम पाई गई, जिसे बढ़ाने को कहा गया।

वहीं, प्रिंसिपल डा. दीवाकर हांसदा ने कहा कि प्रोफेसर सहित अन्य चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी कमी दूर कर ली जाएगी। फिलहाल एमजीएम कालेज में विभिन्न विषयों में 45 सीट पर पीजी की पढ़ाई हो रही है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. दिवाकर हांसदा, अधीक्षक डा. शिखा रानी, उपाधीक्षक डा. नकुल प्रसाद चौधरी सहित सभी विभागाध्यक्ष चिकित्सक उपस्थित थे।

Related Articles