Home » बिहार की राजनीति पर PK का बड़ा बयान: कहा-राज्य में हो रही डर की राजनीति, 32 सालों से बिहार में लालू यादव का डर दिखा रही भाजपा,BJP का डर दिखाकर लालू बटोर रहे वोट

बिहार की राजनीति पर PK का बड़ा बयान: कहा-राज्य में हो रही डर की राजनीति, 32 सालों से बिहार में लालू यादव का डर दिखा रही भाजपा,BJP का डर दिखाकर लालू बटोर रहे वोट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: बिहार में सियासत गरमाई हुई है। विपक्षी दलों की बैठक के बाद देश भर की निगाहें बिहार पर टिकी हैं। इसी बीच जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर ने राज्य की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर(PK) ने सोमवार को कहा कि पिछले 32 सालों से लालू यादव का डर दिखाकर भाजपा वोट लेती रही और भाजपा का डर दिखाकर लालू वोट बटोरते रहे हैं। कहा कि राज्य में डर की राजनीति हो रही है।

READ ALSO :जानें विपक्षी एकता की कवायद का इतिहास : केंद्र की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कैसे बनी जनता पार्टी, आखिर क्यों बिखर गया कुनबा

क्या कहा प्रशांत किशोर ने जानिए

प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज अभियान लोगों में जाति-धर्म की राजनीति को खत्म करने का एक प्रयास है, ताकि बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। वर्तमान में जो स्थिति है उसमें बदलाव होना चाहिए तभी बिहार के लोगों का भला हो सकता है। आज जो भी जाति-धर्म व डर की राजनीति कर रहे हैं, ऐसे लोगों की दुकानदारी बंद होने वाली है। जब दुकानदारी बंद हो जायेगी तो स्वभाविक है कि लोग घबरायेंगे और जब यह लोग घबरायेंगे तो तीखी टिप्पणियां करेंगे।

READ ALSO : बेवकूफ हैं वो जो कहते हैं कि 1977 में इंदिरा गांधी की हार विपक्ष की एकजुटता से हुई थी : प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार पर बोला सबसे बड़ा हमला

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो गयी है और राजनीतिक तौर पर आज वो अलग-थलग पड़ गये हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोई विधायक नहीं हूं, न मंत्री-अफसर हूं और न ही ठेकेदार हूं। हर रोज 50 से 100 लोगों के साथ गांव-गांव पैदल घूम रहा हूं। मैं न कोई भीड़ करता हूं, न ही कोई रैली करता हूं। अगर इस पदयात्रा की कोई ताकत ही नहीं है तो नेताओं को टिप्पणी करने की जरूरत ही क्या है? आज जो लाग इसका विरोध कर रहे हैं, उनको पता है कि जमीन पर इसकी ताकत कितनी है। अगर यह पदयात्रा ऐसे ही चलती रही तो आप देखेंगे जन बल के आगे कोई ताकत नहीं टिकेगी।

Related Articles