सेंट्रल डेस्क/PM-KUSUM: Pradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthan Mahabhiyan: सरकार की तरफ से खेती को आसान बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक योजना पीएम कुसुम योजना भी है। इस योजना के तहत किसान भाइयों को सौर ऊर्जा के प्रयोग के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही तकनीक का सहयोग भी प्रदान किया जाता है। इस योजना के जरिए किसान सौर पंप और सौर ऊर्जा प्रणालियों का उपयोग कर अपनी खेती में जल संचयन और सिंचाई कर सकते हैं।
45 प्रतिशत तक केंद्र की सब्सिडी
योजना के माध्यम से किसानों को सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। इस योजना में केंद्र सरकार किसानों को 45 फीसदी तक की सब्सिडी देती है। वहीं राज्य सरकार भी अलग से सब्सिडी देती है। हरियाणा सरकार इस योजना के तहत 30 फीसदी सब्सिडी देती है। इसका मतलब है कि हरियाणा के किसानों को इस योजना के तहत अधिक सब्सिडी दी जाती है। इस तरह यह योजना किसानों की इनकम को बढ़ाने में मदद करती है।
PM-KUSUM : सोलर से उत्पादित बिजली बेचकर कर सकते हैं कमाई
PM-KUSUM योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान को 4 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। ऐसे इस पंप के जरिये एक साल में 15 लाख बिजली यूनिट बनाई जा सकती है। किसान इस बिजली को बेच कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ पाने के लिए किसान को अपने राज्य के किसान पोर्टल पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।
READ ALSO : ‘द साबरमती रिपोर्ट’: विक्रांत मैसी बने पत्रकार, 2002 के गोधरा कांड की सच्चाई लाएंगे सामने