Home » अलीगढ़ में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-विपक्ष की नजर आपकी प्रॉपर्टी पर

अलीगढ़ में पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-विपक्ष की नजर आपकी प्रॉपर्टी पर

by Rakesh Pandey
PM Modi Aligarh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पीएम ने विपक्षी खेमे की नीयत पर आशंका जताई। (PM Modi Aligarh) मेनिफेस्टो में किए वादे को रेखांकित करते हुए कहा कि दरअसल, इंडिया गठबंधन की नजर आपकी कमाई और आपकी प्रॉपर्टी पर है। खासकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए बोले-किसके पास कितना धन है, कितने मकान हैं, उसकी जांच कराएंगे। और कहते हैं कि सब लेकर बांट देंगे, यह उनका मेनिफेस्टो कह रहा हैं।

जनसभा में पीएम ने कहा, कांग्रेस के शहजादे का कहना है कि उनकी सरकार आई तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी संपत्ति है, उसकी जांच करेंगे। इतना ही नहीं, वह कहते हैं कि यह जो संपत्ति है, उसको सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी। यह उनका चुनाव घोषणा पत्र कह रहा है।’

प्रधानमंत्री ने लोगों को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत राधे-राधे से की। जनता से इजाजत मांग अपनी बात आगे बढ़ाई। अलीगढ़ का शुक्रिया किया कि जिलेवासियों से पिछली बार जो भी उन्होंने कहा, उसे ध्यान में रख लोगों ने वोट डाला।

आपकी संपत्ति जब्त करेगी कांग्रेस (PM Modi Aligarh)

मोदी ने कहा कि कांग्रेस वेतनभोगी वर्ग का सर्वेक्षण करना चाहती है और पता लगाना चाहती है कि उन्होंने कितनी बचत की है। इसकी जांच की जाएगी, वाहनों और भूमि व संपत्ति की जांच की जाएगी। कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वेक्षण करेगी और जब्त करेगी और उसका वितरण करेगी। गांव और शहर में तुम्हारा पैतृक मकान छीन लिया जाएगा और जिसके पास नहीं होगा उसे दे दिया जाएगा।

यह साम्यवादी और माओवादी सोच है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इसे यहां लागू करना चाहते हैं। मोदी ने कहा-कांग्रेस आपकी संपत्ति पर पंजा लगाना चाहती है, आपकी संपत्ति सुरक्षित नहीं रहेगी।

माताओं-बहनों का मंगलसूत्र तक सलामत नहीं

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी देश पर ‘माओवादी सोच’ थोपकर जनता की कमाई पर कब्जा करना चाहती है और उसके शासन में माताओं और बहनों का मंगलसूत्र तक सलामत नहीं रहेगा। पीएम मोदी अलीगढ़ में भाजपा प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से पार्टी उम्मीदवार अनूप वाल्मीकि के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

राम मंदिर की बात पर उड़ जाती है नींद

पीएम मोदी ने विपक्ष पर राम मंदिर के निर्माण को 70 साल तक रोकने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि ”यह हम सबके लिए कितनी गर्व की बात है कि 500 साल के बाद भव्य राम मंदिर हम देख रहे हैं और जब राम मंदिर की बात आती है, तो उनकी नींद उड़ जाती है। उनको लगता है कि यह 70 साल तक हम रोक कर बैठे थे। यह मोदी क्या आ गया कि इतने साल में ही अदालत से फैसला भी आ गया।

मंदिर बन भी गया। प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई। रोज लाखों लोग आने भी लगे। अब उनकी नींद उड़ गई है और इसलिए वह इतने गुस्से में हैं कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया।”

हज और तीन तलाक का मुद्दा

वहीं, पीएम मोदी ने यूपी में कांग्रेस और सपा के पारंपरिक वोटर माने जाने वाले मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को अपने पाले में लाने की कोशिश की। पीएम ने कहा कि कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब वह पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करते हैं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं।

पीएम मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया कहा कि मुस्लिम बेटियों का जीवन तबाह होने से मोदी सरकार ने बचाया। इसके साथ ही कहा कि सऊदी के क्राउन प्रिंस से बात कर वीजा नियमों को आसान बनाया, जिससे महिलाएं भी बिना महरम हज जाने की अनुमति मिली।

READ ALSO: जेएनके इंडिया का आईपीओ कल आएगा, जानिए कैसे कर सकते हैं इसमें निवेश

Related Articles