Home » लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, दो महीनों में होंगी 10 से अधिक रैलियां

लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी, दो महीनों में होंगी 10 से अधिक रैलियां

by Rakesh Pandey
PM Modi Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। भाजपा दो महीने के अंदर 10 बड़ी रैलियां करेगी। (PM Modi Bihar Visit) प्रदेश नेतृत्व की ओर से चार-चार लोकसभा सीट पर एक क्लस्टर बनाया गया है। इसी के तहत क्लस्टर मुख्यालय पर रैली कराने की तैयारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभाओं और रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने आएंगे। इसके लिए पार्टी के सभी मोर्चा, मंडल और गठबंधन को जिम्मेदारी दी गई है।

PM Modi Bihar Visit:पीएम का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय

बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय है। दूसरी ओर 14 जनवरी से राहुल गांधी की पदयात्रा 2.0 भी मणिपुर से शुरू हो रही है, जो बिहार होते हुए ही गुजरेगी। दोनों खेमों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। नए साल की शुरुआत के साथ ही देश का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी का जोश सबसे ज्यादा हाई है।

विरोधियों के हमलों के बीच बीजेपी ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक, देश की जनता को रिझाने का रोडमैप तैयार कर लिया है। बीजेपी साफ कर चुकी है कि यह लोकसभा चुनाव भी पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जा रहा है। बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ के स्लोगन के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे तीन रैली

पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को वोटर को चार्ज करने के लिए घर-घर दस्तक देगी। सूत्रों के अनुसार, पूरे बिहार को कलस्टर में बांटकर सभाओं और रैली की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब तीन सभाओं में आएंगे। भाजपा इकाई ने राष्ट्रीय नेतृत्व को क्लस्टरवार प्रस्ताव भेजकर रैली की तिथि तय करने का अनुरोध किया है। इसमें तीन रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, तीन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, तीन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं एक रैली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की होगी। हालांकि, किस नेता की रैली कहां होगी यह अभी तय नहीं है।

बेतिया में होगी भाजपा की रैली: जिलाध्यक्ष

बेतिया के भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिहार के बेतिया में बना है। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री आएंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, यह अभी संभावित है। विस्तृत कार्यक्रम का इंतजार है। फिर भी पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

9 सड़क 1 पुल निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश

सूत्रों के अनुसार, राज्य में फिलहाल 10 निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने की समयसीमा इसी साल है। मंत्रालय की तरफ से इन सभी परियोजनाओं का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इनमें नौ सड़क और एक पुल शामिल हैं। इन सभी एनएच की कुल दस परियोजनाओं का 585.75 किमी लंबाई में करीब 19 हजार 756 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण हो रहा है। माना जा रहा है कि जनवरी के अंत या फिर फरवरी में इन सभी तैयार परियोजनाओं को उद्घाटन कर दिया जाएगा।

वहीं, बताया जा रहा है कि गडकरी पांच जनवरी को बिहार आ रहे थे, लेकिन अब उनका कार्यक्रम अगली तारीख तक टाल दिया गया है। माना जा रहा है कि वे जनवरी के अंतिम सप्ताह तक आएंगे। बिहार में उनको कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना है। इसके तहत एनएचएआई और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है। इसकी मंजूरी मिलते ही केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम तय कर परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।

READ ASLO: प्रधानमंत्री मोदी की लोगों से अपील 14 से 22 जनवरी तक तीर्थ स्थलों पर चलाएं स्वच्छता अभियान

Related Articles