Home » PM Modi’s visit to Bihar: आतंकी हमले पर श्रद्धांजलि से लेकर विकास योजनाओं तक किए ये 10 बड़े ऐलान

PM Modi’s visit to Bihar: आतंकी हमले पर श्रद्धांजलि से लेकर विकास योजनाओं तक किए ये 10 बड़े ऐलान

PM Modi's visit: प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा, “आतंकी हमले के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी।”

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कई अहम विकास योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा, “अपनी बात शुरू करने से पहले मैं आप सबसे एक प्रार्थना करना चाहता हूं। आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठे रहकर ही उन लोगों को श्रद्धांजलि दें, जिन्होंने आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है।”

पहलगाम आतंकी हमला: दोषियों को सख्त सजा का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर के आक्रोश को साझा करते हुए कहा, “आतंकी हमले के दोषियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी। किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया। आज सभी की मौत पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा आक्रोश एक जैसा है।”

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन की नींव रखी थी। गांवों के विकास को प्राथमिकता देने की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि दो लाख से अधिक पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) बनाए गए हैं।

बिहार में महिलाओं को मिला 50 फीसदी आरक्षण
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार सरकार के उस ऐतिहासिक फैसले की सराहना की जिसमें महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50% आरक्षण दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा, “बड़ी संख्या में दलित, पिछड़े और अति पिछड़े समाज की बेटियां आज लोकतंत्र में भागीदारी निभा रही हैं। यही असली सशक्तिकरण है।”

मखाना को मिला GI टैग: किसानों के लिए नई उम्मीद
पीएम मोदी ने कहा कि मखाना देश के लिए एक सुपर फूड है और इसे GI टैग देने से इसके ब्रांड वैल्यू को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने बताया कि मखाना बोर्ड के गठन से किसानों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार होगा।

कोसी क्षेत्र के लिए ₹11,000 करोड़ की बाढ़ राहत योजना
प्रधानमंत्री ने मिथिला के कोसी क्षेत्र में बाढ़ से राहत के लिए ₹11,000 करोड़ की योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस राशि से बूढ़ी गंडक और कोसी नदियों पर बांधों का निर्माण किया जाएगा जिससे हर वर्ष आने वाली बाढ़ से लोगों को राहत मिलेगी।

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा विस्तार: 1.5 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर
स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में डेढ़ लाख से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं और सस्ती दवाएं दी जा रही हैं। साथ ही, मेडिकल कॉलेजों की संख्या को दोगुना किया गया है।

जल जीवन मिशन और उज्ज्वला योजना के तहत बड़ी उपलब्धि
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के 12 करोड़ से अधिक परिवारों को पहली बार नल से जल की सुविधा मिली है, वहीं 2.5 करोड़ से अधिक परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत करोड़ों गरीबों को गैस सिलेंडर भी वितरित किए गए हैं।

पीएम आवास योजना: 57 लाख गरीब परिवारों को पक्के घर
बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 57 लाख गरीब परिवारों को पहले ही पक्के घर मिल चुके हैं। पीएम मोदी ने बताया कि आगामी दिनों में 3 करोड़ और गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलेगा।

महिलाओं के लिए 35% आरक्षण कानून, जीविका दीदियों को ₹1,000 करोड़ की मदद
प्रधानमंत्री ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देने का कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने ₹1,000 करोड़ की आर्थिक मदद दी है और महिलाओं के सशक्तिकरण को मिशन मोड में आगे बढ़ाया जा रहा है।

पीएम मोदी के बिहार दौरे में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार जैसे अहम मुद्दों पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। इन नीतिगत फैसलों से आने वाले समय में बिहार सहित पूरे देश में विकास की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है।

Related Articles