सेंट्रल डेस्कः महाराष्ट्र चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया औऱ कहा कि एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे। उन्होंने राज्य की महिलाओं और यूथ को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया है।
क्या कहा पीएम मोदी
PM मोदी ने महाराष्ट्र की जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। एक्स पर पीएम ने पोस्ट किया, एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के भाइयों-बहनों, विशेषकर महिलाओं और नौजवानों का आभार। यह स्नेह और गर्मजोशी अद्वितीय। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा। जय महाराष्ट्र।
कार्यकर्ताओं को भी दिया धन्यवाद
आगे पीएम ने और भी पोस्ट करते हुए एनडीए के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। एनडीए के जन-समर्थक प्रयास सर्वत्र गूंज रहे हैं। मैं विभिन्न उपचुनावों में एनडीए उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों को धन्यवाद देता हूं। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
हेमंत सोरेन को भी दी बधाई
पीएम ने झारखंड चुनाव के नतीजों के संबंध में भी प्रतिक्रिया दी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत पर हेमंत सोरेन को बधाई दी। पीएम ने एक्स पर लिखा, मैं झारखंड के लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे। मैं राज्य में उनके प्रदर्शन के लिए झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को भी बधाई देता हूं।
सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से आश्वासन दिया कि अगली सरकार सुचारू रूप से बनेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि शिवसेना औऱ एनसीपी किसकी ओर है। मुख्यमंत्री के नामों के चयन पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि हमारे विधायक मुंबई आएंगे और तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव करेंगी।