Home » PM Modi Donald Trump Meet  : पीएम मोदी और ट्रंप की जल्द हो सकती मुलाकात, जानिए कहां मिलेंगे

PM Modi Donald Trump Meet  : पीएम मोदी और ट्रंप की जल्द हो सकती मुलाकात, जानिए कहां मिलेंगे

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात अगले महीने होने की संभावना है। सोमवार को मोदी ने ट्रंप से टेलीफोन पर बात की, जिसके बाद यह माना जा रहा है कि ट्रंप और मोदी की मुलाकात अगले महीने हो सकती है। दोनों देश जी-7 सम्मेलन और पेरिस में होने वाले एआई बैठक में भी मिल सकते हैं।

अगले महीने मोदी और ट्रंप की मुलाकात की संभावना

अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि अगले महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हो सकती है। यह संभावना उस समय जताई जा रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद, पहली बार ट्रंप और मोदी की बातचीत हुई। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की इस बातचीत से यह माना जा सकता है कि अगले महीने तक उनकी मुलाकात हो सकती है।

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की मोदी से पहली बातचीत

ट्रंप के राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करने के बाद भारत के पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपति को टेलीफोन पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि दोनों देश परस्पर लाभकारी व विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों देशों के नेताओं ने समग्र रूप से यह कहा कि वह वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के लिए संकल्पित हैं। जानकारी हो कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी शामिल नहीं हुए थे। उनके प्रतिनिधि के तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।

यहां हो सकती मोदी और ट्रंप की मुलाकात

20 जनवरी 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने शपथ ग्रहण किया था। मोदी और ट्रंप की मुलाकात के संबंध में विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के अधिकारी आपस में संपर्क में है, ताकि मोदी और ट्रंप की शीघ्र मुलाकात संभव हो सके। दोनों देशों के नेताओं की जी- 7 सम्मेलन तथा पेरिस में प्रस्तावित एआई बैठक में भी मुलाकात की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा क्वॉड की बैठक भारत में प्रस्तावित है, उसमें ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है।

मोदी ने एक्स पर साझा किया पोस्ट

टेलीफोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर अपनी पहली बातचीत के बाद पीएम मोदी ने इस संबंध में एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए यह बताया कि ‘अपने प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप से बात करके अत्यंत खुशी हुई। उनकी ऐतिहासिक विजय और दोबारा राष्ट्रपति बनने पर उन्हें बधाई दी। हम एक- दूसरे को लाभ पहुंचाने वाली और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों की भलाई, वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे’।

Read Also- पीएम मोदी ने ट्रंप से की बात, कहा- अवैध प्रवासियों को वापस लेने के लिए जो सही हो, वो करेगा भारत

Related Articles