जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास के लिए रेल कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है.उन्होंने कहा कि हम झारखंड के सपनों को साकार करेंगे।
टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत की तैयारी बोकारो रेलवे स्टेशन पर भव्य तरीके से की गई थी.यहां ट्रेन के पहुंचते ही प्लेटफार्म पर उपस्थित स्थानीय नेताओं,कर्मचारियों स्कूली बच्चों, स्काउट एंड गाइड एवं अन्य ने भव्य स्वागत किया.इस अवसर पर प्लेटफार्म संख्या एक पर एक समारोह का आयोजन भी किया गया था, जिसमें रेलवे के अधिकारियों एवं स्थानीय नेताओं ने शिरकत की. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस ट्रेन का स्वागत किया।
वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद स्कूल के बच्चे और टीचर्स बने पहली सवारी सभी की उत्सुकता देखते ही बन रही थी.वंदे भारत में सवारी के दौरान बच्चों से पूछा गया उन्हें कैसा लग रहा है एक ने कहा ” वंदे भारत ट्रेन में चढ़कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि हम एक सुदूर इलाके से आते हैं और हम लोग ट्रेन में सफर बहुत कम करते हैं. बहुत कम शहरों में आना-जाना होता है हमारा,दुख इस बात का है कि हम प्रधानमंत्री से मिल नहीं पाए” इन बातों को सुनकर ही पता चलता है कि बच्चे कितने खुश और अच्छा महसूस कर रहे हैं।
बता दें, लगातार बारिश और मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से ही वंदे मातरम को हर झंडी दिखाई और जमशेदपुर आने के लिए सड़क मार्ग से ही निकले.
ट्रेन में सफर कर रही एक बच्ची ने कहा “वंदे भारत ट्रेन में काफी ऐसी सुविधाएं दी गई है जो आपको सामान्य ट्रेनों में नहीं मिलेगी जैसे कि :
- वाई-फाई
- ऑटोमेटिक डोर
- साफ सुथरा
- सर्वोत्तम हाइजीन
- स्पेशली एबल्ड के लिए अलग सुविधा “
यह सब देखकर तो साफ-साफ पता चल रहा है कि वंदे भारत काफी हाईटेक टेक्नोलॉजी से बनी हुई ट्रेन है और यह पूरी ही तरह से स्वदेशी है।
Read Also- हेमंत सरकार भी पीएम की सुरक्षा के लिए है चौकन्ना, किए गए है तमाम इंतजाम