Home » पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताए बड़े प्लान, कांग्रेस व DMK पर बोला हमला

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में बताए बड़े प्लान, कांग्रेस व DMK पर बोला हमला

by Rakesh Pandey
PM Modi Interview
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग है। (PM Modi Interview) इससे ठीक पहले पीएम मोदी ने एएनआई को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने चुनावी बॉन्ड से लेकर सीएए तक हर मुद्दे पर अपनी बात रखी। इस दौरान उनसे विकसित भारत @2047 के विजन पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना है।

देश के सामने एक अवसर है, एक कांग्रेस सरकार का मॉडल है, एक बीजेपी सरकार का मॉडल है। उनका 5-6 दशक का कार्यकाल और मेरा सिर्फ 10 साल कार्यकाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पर उनके सनातन विरोधी रुख को लेकर हमला बोला। पीएम ने सवाल किया कि डीएमके के साथ गठबंधन करने पर कांग्रेस की क्या मजबूरी थी जिसने सनातन धर्म के खिलाफ नफरत और जहर उगला था।

इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा कि डीएमके के खिलाफ भारी गुस्सा है और लोग अब बीजेपी की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अन्नामलाई एक बहुत अच्छे नेता हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक परिवार-आधारित पार्टी नहीं है और यहां सभी को अवसर मिलता है।

पीएम ने कहा, मेरे मन में बड़े प्लान हैं, जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं। मेरे निर्णय देश के सर्वांगीण विकास के लिए हैं। मेरे निर्णय जनकल्याण के लिए हैं। देश के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मैं देर नहीं करना चाहता। मैं समय नहीं बिगाड़ना चाहता।

इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर सरकारों का स्वभाव होता है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने सब कुछ कर लिया, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया। मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया है। सही दिशा में जाने का प्रयास किया है। बावजूद इसके बहुत कुछ है, जो मुझे अभी भी करना है। मुझे पता है कि देश में बहुत चीजों की आवश्यकता है। हर परिवार के बहुत सपने होते हैं, उनका सपना कैसे पूरा किया जाए, वह मेरे दिल में है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो हुआ वह बस ट्रेलर है। मैं अभी बहुत कुछ करना चाहता हूं।

विजन 2047 पर खुलकर बोले पीएम मोदी (PM Modi Interview)

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा 25 साल का विजन है और मैं जो आज कर रहा हूं ऐसा नहीं है। जब मैं गुजरात में था तभी इस दिशा में सोचता था। 2024 का चुनाव देश के सामने एक अवसर है। एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक बीजेपी सरकार का मॉडल। उनका 5-6 दशक का काल और मेरा एक दशक का काल… किसी में क्षेत्र में तुलना कर लीजिए, पता चल जाएगा। 2047 में देश की आजादी के 100 साल होंगे।

ऐसे समय में देश में एक प्रेरणा जगनी चाहिए। ये अपने आप में बहुत इन्स्पायरेशनल है। जहां तक 2024 का सवाल है तो यह एक महापर्व है और इसे उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। 2047 का जो मेरा विजन है वो मोदी की बपौती नहीं है। इसमें 15-20 लाख लोगों के विचारों को समाहित किया है। एक प्रकार से इसकी ऑनरशिप देश की है। मैंने उसको डॉक्यूमेंट के रूप में बनाया है।

जिनपर केस है वे ड्रग माफिया हैं

पीएम ने कहा, “जिन पर केस हैं, वे या तो ड्रग माफिया हैं या भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे अधिकारी। कुछ अफसरों ने बेनामी संपत्ति बना ली थी और उन्हें जेल भेजा गया है। प्रधानमंत्री ने ईडी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से उनके सत्ता में आने के बाद से ही एजेंसी लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले ईडी ने सिर्फ 5000 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। क्या तब किसी ने ईडी को कार्रवाई करने से रोका था? और आखिर किसको इससे फायदा हो रहा था? मेरे कार्यकाल में एक लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां अटैच हो चुकी हैं। क्या यह देश के लोगों का पैसा नहीं है।

तमिलनाडु में बीजेपी का पलड़ा कैसे भारी?

मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी को वोट डीएमके के विरोध में नहीं बल्कि पार्टी (भाजपा) के समर्थन की वजह से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 साल में जो काम किया है, उसे लोगों ने देखा है। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि इस बार बीजेपी-एनडीए जीतेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तमिलनाडु के लिए तब भी काम किया जब उसके पास वहां नगरपालिका के लिए एक भी उम्मीदवार नहीं था।

मोदी ने बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई की भी प्रशंसा की और कहा कि वह युवाओं को आकर्षित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर पैसा और भ्रष्टाचार उनके (अन्नामलाई) लिए महत्व रखता तो वह द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (डीएमके) में शामिल हो सकते थे।

READ ALSO: आरपीएफ: एसआई व कांस्टेबल के‎ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

Related Articles