Home » PM Modi Mann Ki Baat 122 : देश एकजुट और आतंक के खिलाफ संकल्पबद्ध : पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat 122 : देश एकजुट और आतंक के खिलाफ संकल्पबद्ध : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ऑपरेशन सिंदूर से लेकर शेरों की गिनती, ड्रोन दीदी और योग दिवस तक की प्रेरक बातें

by Anand Mishra
PM Modi Mann Ki Baat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया, उसने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।”

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को महज एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि भारत के साहस, आत्मनिर्भरता और बदलते दृष्टिकोण की मिसाल बताया। पीएम मोदी ने कहा, “इस ऑपरेशन ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को नया आत्मविश्वास और उत्साह दिया है। भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों को खत्म कर अदम्य साहस का परिचय दिया है, और इसमें ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत झलकती है।”

तिरंगा यात्राओं से देशभक्ति का माहौल

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश भर में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। चंडीगढ़ सहित कई शहरों में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर बनने के लिए युवा आगे आए। उन्होंने इस राष्ट्रभक्ति को बदलते भारत की पहचान बताया।

गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि

पीएम मोदी ने गिर के शेरों की आबादी में बढ़ोतरी को साझा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों में गुजरात के गिर क्षेत्र में एशियाई शेरों की संख्या 674 से बढ़कर 891 हो गई है। उन्होंने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह समाज की सहभागिता और जागरूकता का परिणाम है। उन्होंने बताया कि यह गिनती 11 जिलों में फैले 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में चौबीसों घंटे की निगरानी और क्रॉस-वेरिफिकेशन प्रक्रिया के बाद पूरी हुई। उन्होंने गिर के लोगों, वन विभाग, महिलाओं की भागीदारी और तकनीक के प्रयोग की सराहना की।

ड्रोन दीदी बनीं ‘स्काई वॉरियर्स’

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि अब गांवों की महिलाएं ड्रोन की मदद से खेती में क्रांति ला रही हैं। तेलंगाना के संगारेड्डी में महिलाएं ड्रोन से 50 एकड़ तक दवा का छिड़काव कर रही हैं और उन्हें अब ‘स्काई वॉरियर्स’ कहा जा रहा है। उन्होंने इसे ‘न्यू इंडिया’ की तस्वीर बताया, जहां महिलाएं आसमान छू रही हैं और आत्मनिर्भरता की मिसाल बन रही हैं।

योग दिवस 2025 की जोरदार तैयारी

प्रधानमंत्री ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) को लेकर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि योग ने जीवन जीने की दिशा को बदला है। उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार के ‘योगआंध्र अभियान’ का उल्लेख किया, जिसमें 10 लाख योग साधकों का लक्ष्य रखा गया है।

इस बार पीएम मोदी खुद विशाखापत्तनम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि युवा, स्टार्टअप्स और कॉर्पोरेट्स भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कई संस्थानों ने अपने ऑफिस में ‘योग घंटे’ तय किए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में योग सिखाने की योजनाएं बनाई हैं।

Read Also- ‍Bihar Crime : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना : ADG पंकज दराद के सामने अपराधियों ने की 8 राउंड फायरिंग

Related Articles