Home » बंगाल में PM मोदी का TMC पर हमला, बोले-संदेशखाली की पीड़ित बहनों को TMC के गुंडे धमका रहे हैं

बंगाल में PM मोदी का TMC पर हमला, बोले-संदेशखाली की पीड़ित बहनों को TMC के गुंडे धमका रहे हैं

by The Photon News Desk
PM Modi on TMC
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता/PM Modi on TMC:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार को पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, आपके उत्साही चेहरे मुझे बता रहे हैं कि भाजपा को 2019 से भी अधिक जनादेश मिलने वाला है। बंगाल कह रहा है, “फिर एक बार, मोदी सरकार। पीएम ने आरोप लग संदेशखाली की पीड़ित बहनों को TMC के गुंडे धमका रहे हैं।

TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे

पीएम बोले, TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा-धमका रहे हैं। इसलिए क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख हैं। BJP ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि TMC के लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उसे (शाहजहां को) कानूनी कार्रवाई से बचाया जा सके। आपको हमारे उम्मीदवार को वोट देना होगा।

आपका एक एक वोट मेरे पास आएगा। प्रधानमंत्री ने हाल ही में संदेशखाली में यौन उत्पीड़न के मामले में कथित वीडियो पर कहा- पहले TMC नेताओं को पुलिस ने बचाया। अब TMC ने एक नया खेल शुरू किया है। TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है।

उन्होंने कहा- बंगाल में CAA का विरोध किया जाता है। ये तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करते हैं। यहां की तस्वीर बता रही है कि बंगाल में इस बार एक अलग माहौल है। कुछ अलग होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों को 5 गारंटी भी दी।

PM Modi on TMC: राम मंदिर के खिलाफ मोर्चा

पीएम मोदी ने कहा, आज स्थिति ये है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती। बंगाल में टीएमसी सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती। कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथ में ये महान देश सौंपा जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के गुंडे दोषियों को बचाने के लिए संदेशखाली की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं। संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से बीजेपी और प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है। राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को देशभर में अपने शहजादे की उम्र से भी कम सीट मिलेगी।

READ ALSO : ईरान की धमकी, कहा- जरूरी हुआ तो बनाएंगे परमाणु बम

Related Articles