Home » पश्चिम बंगाल के बारासात में पीएम मोदी की रैली, बोले- संदेशखाली में टीएमसी ने बहुत घोर पाप किया, सरकार आरोपी को बचाने में लगी रही

पश्चिम बंगाल के बारासात में पीएम मोदी की रैली, बोले- संदेशखाली में टीएमसी ने बहुत घोर पाप किया, सरकार आरोपी को बचाने में लगी रही

by Rakesh Pandey
PM Modi Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर (PM Modi Rally) बारासात पहुंचे। बारासात क्षेत्र में पीएम मोदी ने रैली की है और राज्य की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। सुबह से ही इस बात की चर्चा थी कि पीएम मोदी यहां संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मिलेंगे। हालांकि, संदेशखाली की महिलाओं ने बंगाल पुलिस पर उन्हें रोकने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि पीएम की रैली वाले मैदान में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन के बाद स्टेज से उतरते वक्त संदेशखाली की पांच महिलाओं से मुलाकात की।

संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं रैली में शामिल

पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में TMC ने बहुत घोर पाप किया है। TMC के राज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। TMC की सरकार आरोपी को बचाने में लगी। TMC को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है। बीजेपी सरकार ने महिलाओं के लिए हेल्पलाइन बनाई है। लेकिन, टीएमसी सरकार बंगाल में इसे लागू नहीं होने दे रही है। टीएमसी सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती।

लेकिन, अब टीएमसी के माफियाराज को खत्म करने के लिए नारी शक्ति निकल पड़ी है। पीएम ने कहा कि ममता सरकार महिला विरोधी है। टीएमसी के राज में महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। बंगाल सरकार को महिलाओं पर भरोसा नहीं है, बल्कि वह अपने अत्याचारी नेता को बचाने में लगी है।

अबकी बार NDA सरकार 400 पार

पीएम मोदी ने रैली में यह भी कहा कि केंद्र सरकार के काम को देखकर पूरा देश, प.बंगाल और हर माता-बहन कह रही है कि अबकी बार NDA सरकार 400 पार। पीएम ने कहा कि पूरा देश ही बीजेपी का परिवार है। ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है। पीएम ने कहा कि 9 जनवरी को बीजेपी ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया।

आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने सालों तक संगठन में काम किया है, इसलिए उनको पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार जगहों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले वह कोलकाता में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

(PM Modi Rally)

वहां उन्होंने भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है।

READ ALSO: संदेशखाली मामले के आरोपी शाहजहां शेख को लेने पहुंची सीबीआई टीम खाली हाथ लौटी

Related Articles