Home » ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली, सभा मंच पर बजाया हुड़का, जानिए पीएम ने क्या कहा

ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली, सभा मंच पर बजाया हुड़का, जानिए पीएम ने क्या कहा

by Rakesh Pandey
PM Modi Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देहरादून: PM Modi Rally: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में रैली करने पहुंचे। वह पीएम ने मंच से हुड़का भी बजाया। हुड़का पर हाथ से थाप देने के बाद मोदी ने कहा कि देवभूमि में देवताओं का आवाहन करने की परंपरा है और हुड़का का नाद देवताओं का आवाहन करने में ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा आज मुझे भी देवता रूपी जनता जनार्दन का आवाहन करने के लिए हुड़का का नाद बजाने का सौभाग्य मिला।

संकल्प रैली को किया संबोधित

बता दें कि पीएम मोदी ने ऋषिकेश में विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर कहा कि ऋषिकेश सहित उत्तराखंड की पवित्र भूमि में वो शक्ति और सामर्थ्य है, जो किसी का भी जीवन बदल सकता है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे।

अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे और उत्‍तराखंड की तीन संसदीय सीटों गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार के प्रत्‍याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। बता दें कि आगामी 19 अप्रैल को उत्‍तराखंड में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत मतदान होना है, जिसके तहत पीएम मोदी का उत्‍तराखंड का यह दूसरा दौरा था।

पीएम मोदी ने क्या कहा (PM Modi Rally)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गढ़वाली में उद्बोधन शुरू किया। उन्‍होंने कहा “कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बदरीविशाल के चरणों में हूं।” उत्तराखंड देवभूमि है, देवताओं का आवाहन हुड़के से निनाद किया जाता है। आज देश में ऐसी सरकार है जिसने पिछले 10 वर्ष में भारत को पहले के मुकाबले ज्‍यादा मजबूत कर दिया है।

पीएम ने कहा- लोग मेरे खिलाफ कुछ भी बोलते जा रहे हैं। जब मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ, तो विपक्षी लोग कहते हैं भ्रष्टचार कराओ। आप बताओ मैं सही कर रहा हूं न। क्या भ्रष्टाचार हटना चाहिए या नहीं, आप मेरा सहयोग करो, मैं देश से भ्रष्टाचार साफ कर दूंगा। कांग्रेस परिवार के साथ चलती है, मेरा परिवार देश है, आप सब हैं।

उत्तराखंड में बदल गई है स्थिति

मैंने उत्तराखंड की महिलाओं की पीड़ा को देखा है, जिन्हें पानी और लकड़ी के लिए दूर जाना पड़ता था। आज स्थिति बदल गई है, सभी के घरों में पानी-गैस पहुंच रही है। धामी सरकार शानदार काम कर रही है, कांग्रेस विकास और विरासत विरोधी है।

कार्यकर्ताओं से की अपील

पीएम मोदी ने जनसभा में आए कार्यकर्ताओं ने सवाल किया कि मेरा एक पर्सनल काम है, आप करोगे? राम नवमी आने वाली है। गांव-गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े-बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश आए थे, उन्होंने आपको राम-राम भेजा है।

READ ALSO: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के राजनीति में लाया तूफान, बोले-अब कल्पना सोरेन बनेंगी सीएम

Related Articles