Home » आज पलामू व गुमला में पीएम मोदी की रैली, वाहनों का पड़ाव स्थल बदला

आज पलामू व गुमला में पीएम मोदी की रैली, वाहनों का पड़ाव स्थल बदला

by Rakesh Pandey
PM Modi Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/PM Modi Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को पलामू व गुमला में रैली निकालेंगे। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के चियांकी स्थित हवाई अड्डा पर होना तय हुआ है। इस कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। इसके लिए मेदिनीनगर शहर में अस्थायी रूप से मालवाहक ट्रक एवं पैसेंजर बस और छोटे वाहन के लिए रूट निर्धारित किया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर गढ़वा की ओर से आने वाले वाहनों को चैनपुर थाना के समीप ठहराव किया जाएगा। वहीं, रांची की ओर से आने वाले वाहनों को सतबरवा बाजार से पहले ठहराव किया जाएगा। पांकी से होकर आने वाले बड़े वाहनों का ठहराव कुंदरी व लेस्लीगंज में होगा। इसके अलावा औरंगाबाद बी-मोड़ की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को पड़वा मोड़ या फिर पाटन मोड़ के आसपास ठहराव किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को लेकर गढ़वा की ओर से आने वाले वाहनों का शाहपुर पुल के समीप स्थित पड़ाव पर किया जाएगा। रांची की ओर से आने वाले वाहन का पड़ाव चियांकी बाईपास से पांकी रोड रजवाडीह होते हुए जीएलए कॉलेज के समीप किया जाएगा। पांकी की ओर से आने वाले वाहन जीएलए कॉलेज के समीप ठहरेंगे। औरंगाबाद बी-मोड़ की ओर से आने वाले वाहन पाटन मोड़ पर पड़ाव करेंगे।

PM Modi Rally: मोदी की सुरक्षा के लिए 3000 से अधिक जवान तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मेदिनीनगर और गुमला शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 4 मई यानी की शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुबह 9 बजे चियांकी हवाई अड्डा के मैदान में किया जाएगा। 9.30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री का संबोधन प्रारंभ होगा। इस दौरान लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।

PM Modi Rally: सिसई में करेंगे जनसभा संबोधित

वहीं, तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी रांची से सुबह हेलीकॉप्टर के जरिए डाल्टनगंज के चिंयाकी हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे। चियांकी एयरपोर्ट पर 10 बजे से पीएम का कार्यक्रम है। वहीं, फिर 11.45 बजे प्रधानमंत्री लोहरदगा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। लोहरदगा लोकसभा अंतर्गत गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे। 12.45 से यहां जनसभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दोपहर 1.30 बजे रांची के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यहां से पीएम बिहार के दरभंगा रवाना हो जाएंगे।

 

Read also:- लोकसभा चुनाव : मिशन मोड में कार्य करें कोषांग, तैयारियों की पुनर्समीक्षा अपने स्तर से भी करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Related Articles