Home » सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे मोदी,दी श्रद्धांजलि,आज युवा भारत संगठन करेंगे लांच

सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे मोदी,दी श्रद्धांजलि,आज युवा भारत संगठन करेंगे लांच

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं मंगलवार को दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान पीएम देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार सुबह ही वे केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे। यहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी इस दौरान रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर गए और वहां से सरदार पटेल को फूल चढ़ाए। वे स्टैच्यू को टच करते भी नजर आए।

पीएम मोदी ने इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने लिखा की ‘‘सरदार पटेल की जयंती पर, हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी नेतृत्व और असाधारण समर्पण को याद करते हैं जिससे उन्होंने हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के लिए उनकी प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। हम हमेशा उनकी ऋणी रहेंगे।’’

160 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास:

इस खास मौके पर केवड़िया में प्रधानमंत्री 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मेहसाणा में लगभग 5800करोड़ रुपये की रेल, सड़क, पेयजल और सिंचाई से जुड़ी विभिन्‍न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

आज युवा भारत संगठन लॉन्च करेंगे मोदी:

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी 31 अक्तूबर को युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत को लॉन्च करेंगे। इसकी घोषणा उन्होंने रविवार को मन की बात में की थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आयोजित होने वाले ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ‘मेरा युवा भारत’ निकाय की शुरुआत करेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे।

जानिए क्या है माय भारत

मेरा युवा भारत यानी माय भारत (MY Bharat) एक स्वायत्त निकाय है, जो युवाओं को अपनी प्रतिभा और अपने सपने पूरे करने के लिए एक उचित मंच देगा। ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकें।

Related Articles