Home » पटना में पीएम मोदी का रोड शो, लगे जय श्री राम के नारे, आरती के साथ हुई फूलों की बारिश

पटना में पीएम मोदी का रोड शो, लगे जय श्री राम के नारे, आरती के साथ हुई फूलों की बारिश

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में रोड शो किया। पीएम के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। पीएम मोदी के इस रोड शो में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। भारी भीड़ को देखते हुए रोड शो के रूप में कुछ बदलाव किए गए। यह रोड शो को करीब 2 किलोमीटर लंबा रहा।

PM ने पटना में पहली बार किया रोड शो

पीएम मोदी पटना में साल 2013 की रैली के बाद पहली बार किसी चुनावी कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्होंने पहली बार रोड शो किया। पटना में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि रोड शो के दौरान रास्ते में वाहन की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी।

पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पटना के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनने के लिए अलग-अलग इलाकों में लोग जुटे रहे। रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर अद्भुत नजारा दिखा। पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अलग-अलग जगहों पर झांकी, पुष्पवर्षा, आरती, होर्डिंग का इंतजाम किया गया था। वहीं पटना के लोग पीएम नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए घरों के छत पर मौजूद रहे। और हाल हिलाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया। इस दौरान आरती उतारी गई। लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

दिवाली की तरह सजे दिखे पटना के घर

प्रधानमंत्री के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे के लोगों ने अपने घरों को दिवाली की तरह सजाने का भरसक प्रयास किया। घरों की दीवारों पर मेरा घर, मोदी का घर। मेरा परिवा,र मोदी का परिवार लिखे हुए स्लोगन वाले बैनर, होर्डिंग एवं पोस्टर लहराकर लोगों ने झरोखे से प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। वहीं, सड़क किनारे खड़ी भीड़ प्रधानमंत्री की करीब से एक झलक पाने को हर जतन करती रही।

बीजेपी ने दिया ‘द मोदी शो’ दिया था नाम

भाजपा, ने पटना में हुए इस आयोजन को “द मोदी शो” का नाम दिया था। इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की गई थी। जिस वाहन पर नेता खड़े थे, उसके पीछे महिला समर्थकों का एक समूह चल रहा था। जो केसरिया पगड़ी और साड़ी पहने हुए थीं, इसके अलावा उनकी पोशाक पर कमल बैज भी थे। पीएम मोदी ने घरों की बालकनियों या खिड़कियों के पास खड़े लोगों की ओर देखकर भी हाथ हिलाया। इन छतों और बालकनियों को उनके स्वागत के लिए छोटे बल्बों और फूलों से सजाया गया था।l

Related Articles