सेंट्रल डेस्कः देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हर व्यक्ति को RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें मंत्री, सांसद, वरिष्ठ नेता और खास मेहमान सभी शामिल हैं।
बीजेपी के पदाधिकारी गुरुवार शाम प्रधानमंत्री के साथ डिनर में शामिल होंगे। लेकिन पीएम आवास पहुंचने से पहले सभी को अनिवार्य रूप से कोविड-19 RT-PCR टेस्ट कराना होगा। हालांकि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है।
कोरोना के एक्टिव मामलों में तेजी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 7,121 तक पहुंच गई है। इसमें सबसे अधिक मामले केरल से हैं, जहां 2,223 मरीजों का इलाज चल रहा है।
अन्य राज्यों में एक्टिव केस इस प्रकार हैं:
• गुजरात – 1,223
• दिल्ली – 757
• पश्चिम बंगाल – 747
• महाराष्ट्र – 615
• कर्नाटक – 459
• उत्तर प्रदेश – 229
• तमिलनाडु – 204
• राजस्थान – 138
• हरियाणा – 125
• मध्य प्रदेश – 65
• ओडिशा – 41
• पंजाब – 33
• सिक्किम – 33
• बिहार – 47
• छत्तीसगढ़ – 48
• झारखंड – 10
• तेलंगाना – 11
• पुडुचेरी – 10
• उत्तराखंड – 3
• चंडीगढ़ – 3
• गोवा – 6
• असम – 6
• जम्मू-कश्मीर – 9
• हिमाचल प्रदेश – 2
• त्रिपुरा – 1
• मणिपुर – 1
• आंध्र प्रदेश – 72
पीएम मोदी से मिलने वालों के लिए बढ़ी सतर्कता
कोरोना की इस नई लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले सभी स्तर के पदाधिकारियों और मेहमानों को RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि सरकार किसी भी स्थिति में पीएम की सुरक्षा को लेकर समझौता नहीं करना चाहती।
इस निर्देश का पालन करते हुए सभी मंत्रियों और बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारियों को RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही डिनर मीटिंग में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए RT-PCR टेस्ट की अनिवार्यता इसी दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें, मास्क पहनें और जरूरत होने पर ही सार्वजनिक जगहों पर जाएं।