रांची: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि देश में जारी आतंक के खिलाफ लड़ाई और पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुए सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं के मद्देनजर एक सर्वदलीय बैठक बुलायी जाए। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेकर एक साझा रणनीति बनाई जानी चाहिए, जिससे आतंकियों और पाकिस्तान को एक मजबूत संदेश दिया जा सके।
एकजुट होंगे सभी दल
उन्होंने कहा कि संसद का विशेष सत्र बुलाना भी इस समय की जरूरत है। इससे न केवल देश में एक सकारात्मक वातावरण बनेगा बल्कि राजनीतिक एकता और राष्ट्रीय एकजुटता का भी परिचय मिलेगा। उन्होंने जोर दिया कि जब-जब देश संकट में होता है, तब-तब सभी राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर दल एकजुट होते हैं। बंधु ने कहा कि यह समय भी वैसा ही है, जब सभी दलों को एक मंच पर लाकर एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा की जिम्मेदारी सबसे अधिक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना किसी पूर्वाग्रह के सभी दलों को साथ लेकर चलना चाहिए।
बंधु तिर्की ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी देशहित के मुद्दों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। देश की एकता, अखंडता, शांति और आपसी सौहार्द सर्वोपरि है और इन मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि देश की राजनीतिक एकजुटता का संदेश दुनिया को देना है तो यह सर्वोत्तम समय है। प्रधानमंत्री को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए।