सेंट्रल डेस्क : PM Modi Ukraine Train Journey : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पोलैंड के बाद अब युद्धग्रस्त यूक्रेन दौरे की बारी है। पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा कई मायनों में खास है। वे प्लेन से जाने के बजाय ट्रेन से यूक्रेन जा रहे हैं। पोलैंड से रवाना होने से पहले मोदी ने एक बार फिर यूक्रेन व रूस के बीच चल रहे युद्ध की समाप्ति के लिए वार्ता शुरू करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है। भारत का यह दृढ़ विश्वास है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में नहीं हो सकता।
PM Modi Ukraine Train Journey : इसलिए खास है मोदी की ट्रेन यात्रा
किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की विगत 45 साल में यह पहली यूक्रेन यात्रा है। जिस ट्रेन से मोदी यूक्रेन के लिए रवाना हुए उसका नाम रेल फोर्स वन है। यह एक विशेष ट्रेन है जिसे विश्वस्तरीय लग्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। इस ट्रेन में आलीशान होटल जैसे कमरे बने हुए हैं। लकड़ी के बने आकर्षक कम्पार्टमेंट हैं और बैठकों के लिए बड़ा कांफ्रेंस हॉल भी है।
PM Modi Ukraine Train Journey : 60 किलोमीटर प्रति घंटा है ट्रेन की रफ्तार
रेल फोर्स वन की रफ्तार की बात करें तो इसकी रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस ट्रेन के इंटीरियर्स भी काफी खूबसूरत हैं। अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था से लैस किया गया है। इसमें बेहद सुरक्षित संचार सुविधाएं भी हैं। हाईटेक सुरक्षाकर्मियों की टीम लगातार इस ट्रेन की निगरानी में रहती है।
PM Modi Ukraine Train Journey : युद्ध का नहीं पड़ेगा असर
दरअसल, मोदी की इस ट्रेन यात्रा के पीछे कुछ और वजहें भी हैं। युद्ध के दौरान बिजली बाधित नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए इसमें डीजल इंजन लगाए ही गए हैं। युद्ध के दौर में रूस यूक्रेन की रेल लाइन के साथ साथ यूक्रेन की इलेक्ट्रिक ग्रिड पर भी हमले करता रहा है। डीजल इंजन होने की वजह से ऐसे हमलों की स्थिति में भी यह ट्रेन सुरक्षित रहेगी।
PM Modi Ukraine Train Journey : जो बाइडन भी कर चुके हैं ट्रेन का इस्तेमाल
रेल फोर्स वन की सफलता के पीछे यूक्रेन रेलवे के पूर्व सीईओ एलेक्जेंडर कैमिशिन का योगदान है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस ट्रेन का इस्तेमाल किया था। बाइडन की इस ट्रेन यात्रा के बाद इस ट्रेन का नाम रेल फोर्स वन दिया गया था।
PM Modi Ukraine Train Journey : इस वजह से किया गया रेल फोर्स वन का निर्माण
दरअसल, यूक्रेन में अलग-अलग ट्रेनें चलती हैं। जिस ट्रेन से मोदी ने यात्रा की वह रेल फोर्स वन खास ट्रेन है। इस ट्रेन को क्रीमिया में पर्यटन के लिए डिजाइन किया गया था। रूस ने वर्ष 2014 में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था। उसके बाद से ही इस ट्रेन को दूसरे देशों नेताओं व अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को लाने व ले जाने के लिए किया जाता है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी सहित कई नेता यात्रा कर चुके हैं। खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की भी विदेश यात्रा के लिए इसी ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं।
PM Modi Ukraine Train Journey : आठ घंटे यूक्रेन में प्रवास करेंगे मोदी
रेल फोर्स वन से यूक्रेन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी करीब आठ घंटे तक यूक्रेन में प्रवास करेंगे। इस अवधि में उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से दो चरणों में वार्ता भी होगी। नरेंद्र मोदी ऐसे समय में यूक्रेन के कीव पहुंच रहे हैं जब यूक्रेन और रूस के बीच नए सीमावर्ती क्षेत्र में युद्ध शुरू हो चुका है।