Home » PM Modi Letter to Sunita Williams : PM मोदी का सुनीता विलियम्स को दिल छूने वाला पत्र : ‘भारत में बेटी का रहेगा इंतजार’

PM Modi Letter to Sunita Williams : PM मोदी का सुनीता विलियम्स को दिल छूने वाला पत्र : ‘भारत में बेटी का रहेगा इंतजार’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की घर वापसी का सफर शुरू हो चुका है। उन्होंने 17 मार्च को (ISS) से पृथ्वी की ओर उड़ान भर ली, और उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन 19 मार्च को सुरक्षित रूप से धरती पर लैंड करेगा। सुनीता की वापसी का समय पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक और रोमांचक है, क्योंकि अंतरिक्ष में उनकी असाधारण उपलब्धियों ने न केवल अमेरिका, बल्कि भारत में भी एक नई प्रेरणा का संचार किया है।

इस महत्वपूर्ण मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को एक विशेष पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘भारत की बेटी’ बताया और उनकी सुरक्षित वापसी की कामना की। यह पत्र 1 मार्च को लिखा गया था, और इसे प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से सुनीता तक भेजा गया।

प्रधानमंत्री मोदी का पत्र:

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा, “भारत के 1.4 अरब लोग आपकी उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते हैं। आपने हमेशा अपनी क्षमता और साहस का प्रदर्शन किया है, और हाल के घटनाक्रमों में आपने फिर से यह साबित कर दिया है। आप हमसे हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत करीब हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीयों का आपके मिशन और स्वास्थ्य के लिए हमेशा आशीर्वाद और प्रार्थनाएं हैं। आप जो कर रही हैं, उस पर हमें गर्व है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि जब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन से मुलाकात की, तो उन्होंने हमेशा सुनीता की कुशलता का हाल लिया था। इस पत्र में उन्होंने भारत आने के बाद सुनीता का स्वागत करने का भी जिक्र किया और कहा, “हम भारत में आपकी मेज़बानी करने के लिए तैयार हैं। आपकी वापसी के बाद, हम आपके भारत आने का इंतजार करेंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सुनीता के परिवार को भी शुभकामनाएं भेजीं। उन्होंने कहा, “बॉनी पांड्या आपको बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और मुझे विश्वास है कि दिवंगत दीपक भाई की दुआएं हमेशा आपके साथ होंगी।”

माइक मैसिमिनो से मुलाकात और पत्र की अहमियत:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक मैसिमिनो से एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की थी, जहां उन्होंने सुनीता विलियम्स का जिक्र किया और उनसे अनुरोध किया कि उनका यह पत्र सुनीता तक पहुंचाया जाए। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया और कहा कि यह पत्र भारतीयों का गर्व और प्रधानमंत्री मोदी की शुभकामनाओं का प्रतीक है।

सुनीता विलियम्स का आभार:

प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र सुनीता विलियम्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण था, और उन्होंने इस पर आभार व्यक्त किया। सुनीता ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इस पत्र ने उन्हें बेहद प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि यह पत्र उनके जीवन के सबसे यादगार और प्रेरणादायक क्षणों में से एक होगा।

यह पत्र हमें यह भी याद दिलाता है कि चाहे हम कहीं भी हों, हम भारतीयों का दिल हमेशा अपने देश के साथ जुड़ा रहता है, और भारत में हर एक सफलता को अपनी ही सफलता मानते हैं।

Read Also- SUNITA WILLIAMS WILMORE  LEAVE ISS : सुनीता विलियम्स व बुच विल्मोर समेत दो अन्य एस्ट्रोनॉट ने धरती के लिए भरी उड़ान

Related Articles