नई दिल्ली: पोर्ट ब्लेयर स्थित वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को किया। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक पर हमला बोलते हुए कहा कि कैसे लोग एक चेहरे पर कई चेहरे रख लेते हैं। अगर यह देखना होतो इस बैठक में शामिल नेताओं को देख सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक को भ्रष्ट लोगों का सम्मेलन करार दिया। उन्होंने कहा कि इन लोगों को देश की नहीं सिर्फ अपनी चिंता है ।
+
इससे पहले उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और कहा कि ज्यादा उड़ानें यहां ज्यादा से पर्यटकों को पहुंचाएंगी जिसका सीधा मतलब है ज्यादा से ज्यादा रोजगार का अवसर मिलना।
यह बैठक नहीं कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन है: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बैठक में शामिल लोगों ने कई चेहरे बना रखे हैं। इन्हें देखकर एक गाना याद आता है- एक चेहरे पर कई चेहरे लगा लेते हैं लोग ।अब देखिए उन्होंने कितने चेहरे बना रखे हैं। ये लोग कैमरे के सामने खुद को एक जैसा दिखाते हैं लेकिन लोग जानते हैं कि पूरे फ्रेम में भ्रष्ट लोग हैं। अगर हम इन्हें कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन कहें तो गलत नहीं होगा । आलम यह है कि ये लोग जमानत पर छूटे हुए कुछ लोगों को सम्मान की दृष्टि से देख रहे हैं।
कुछ तो ऐसे हैं जिनका पूरा परिवार जमानत पर है ऐसे लोगों को बैठक में और अधिक सम्मान मिल रहा है। ये लोग गा रहे कुछ हैं, हालात कुछ हैं, लेबल कुछ लगा रखा है और माल कुछ है। इससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है ।
READ ALSO : एयरपोर्ट की तरह दिखेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन, प्रधानमंत्री मोदी आधुनिकरण की रखेंगे आधारशिला
इन्हें सिर्फ अपने बच्चों की चिंता:
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी की बैठक पर हमला करते हुए कहा कि इसमें शामिल लोग अपनी दुकानें खोलकर हमें रोकना चाहते हैं। इनकी दुकान पर सिर्फ दो चीजों के मिलने की गारंटी होती है, एक जातिवाद का जहर और दूसरा भ्रष्टाचार। PM ने कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी बड़े प्रेम से एक दूसरे से गले मिल रहे हैं, लेकिन उनकी दुकान पर जुटे लोग परिवारवाद के समर्थक हैं। ये लोग इस बात पर विश्वास करते हैं- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। इन्हें सिर्फ अपने बच्चों की चिंता है। किसी तरह राजनीति में उनके बच्चे सेट हो जाएं इस जुगत में लगे हुए है।