नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 150वीं कड़ी में देश की रचनात्मक ऊर्जा और आत्मनिर्भरता पर गर्व जताते हुए कहा कि एनिमेशन और गेमिंग की दुनिया में ‘मेड इन इंडिया’ एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने विशेष तौर पर भारत में निर्मित और भारतीयों द्वारा बनाए गए एनिमेशन को दुनिया भर में लोकप्रिय बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय एनिमेशन और गेमिंग उद्योग अब केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वैश्विक मंच पर भी मजबूत पहचान बना रहा है। उन्होंने छोटे बच्चों के बीच लोकप्रिय “छोटा भीम”, “कृष्णा”, “हनुमान” और “मोटू-पतलू” जैसे एनिमेशन चरित्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सिर्फ भारतीय बच्चों में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी बेहद पसंद किए जाते हैं।
मोदी ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी एनिमेशन और गेमिंग में नए-नए नवाचार कर रही है, जो देश की संस्कृति और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने एनिमेशन की दुनिया में भारतीयों की भूमिका का सम्मान करते हुए स्पाइडर मैन और ट्रांसफॉर्मर्स जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भारतीय एनिमेटर हरि नारायण राजीव के योगदान की भी सराहना की।
प्रधानमंत्री ने ‘विश्व एनिमेशन दिवस’ का उल्लेख करते हुए लोगों से भारत को एनिमेशन की वैश्विक शक्ति बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने देश के युवाओं से अपनी सृजनात्मकता को बढ़ावा देने का आग्रह किया और कहा, “क्या पता, दुनिया का अगला सुपर हिट एनिमेशन या गेम आपके कंप्यूटर से निकले।”
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन आंदोलन करार दिया और कहा कि यह अब केवल एक सरकारी नीति नहीं, बल्कि लोगों का जुनून बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस देश ने पहले मोबाइल फोन आयात किए थे, वह अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल विनिर्माता बन चुका है। इसी तरह, पहले भारत दुनिया में सबसे ज्यादा रक्षा उपकरण आयात करता था, लेकिन अब वह 85 देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है।
मोदी ने लद्दाख के हानले में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग टेलीस्कोप मेस का जिक्र करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, “वहां जहां माइनस 30 डिग्री तापमान में ऑक्सीजन की कमी होती है, वहां भारतीय वैज्ञानिकों और स्थानीय उद्योगों ने ऐसा कर दिखाया है, जो एशिया के किसी अन्य देश ने नहीं किया।”
प्रधानमंत्री ने लोगों से त्योहारों के इस मौसम में ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि हर भारतीय का योगदान हमारे देश को नवोन्मेष और आत्मनिर्भरता का पावरहाउस बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।