Home » पीएम मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन, जानिए क्या था शुभमुहूर्त और कौन बने प्रस्तावक

पीएम मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन, जानिए क्या था शुभमुहूर्त और कौन बने प्रस्तावक

by The Photon News Desk
PM Narendra Modi Nomination
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी: PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वाराणसी से तीसरी बार नामांकन कर चुके हैं। पहले खबर आई थी कि पीएम मोदी 13 मई की शाम नामांकन करेंगे फिर नामांकन के लिए 14 मई की तारीफ फाइनल की गई। उसके बाद से ही ये चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी ने नामांकन के लिए आखिर 14 मई का ही दिन क्यों चुना।

सिर्फ दिन ही नहीं, बल्कि 14 मई को 11 बजकर 40 मिनट पर नामांकन का शुभ मुहूर्त भी निकाला गया था। पीएम मोदी तकरीबन इसी वक्त नॉमिनेशन सेंटर में पहुंच भी गए थे। जब पीएम मोदी कलेक्टरेट ऑफिस में नामांकन करने पहुंचे, तो उनके बगल में शास्त्री को बैठे देखा गया। गणेश्वर शास्त्री ने जनवरी में अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए ‘मुहूर्त’ निकाला था।

PM Narendra Modi Nomination

PM Narendra Modi Nomination कराने पहुंचे ये लोग

इसके अलावा, जो तीन अन्य प्रस्तावक थे, उनमें ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बैजनाथ पटेल, लालचंद्र कुशवाहा और दलित समुदाय से आने वाले संजय सोनकर भी पीएम मोदी का नामांकन करवाने के लिए कलेक्टरेट पहुंचे। चुनाव आयोग के अनुसार, चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवार का कम से कम एक प्रस्तावक होना चाहिए, जो उस विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता हो और उम्मीदवार के नामांकन का समर्थन करने की घोषणा करता हो। नामांकन पत्र में उम्मीदवार और प्रस्ताक के हस्ताक्षर होना चाहिए।

PM Narendra Modi Nomination

एनडीए के ये नेता पहुंचे नामांकन में

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, मेघायल के सीएम कोनार्ड संगमा, अजीत गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल, रिपब्लिकन पार्टी के चीफ और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अम्बुणि रामदास, जीके वासन, देवनाथन यादव, तुषार वेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी।

BJP ने बड़ी रणनीति बनाई

पीएम मोदी के प्रस्तावक तय करने में BJP ने बड़ी रणनीति बनाई है। जातीय समीकरण और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर प्रस्तावक का चुनाव किया गया है। पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया है। संजय सोनकर और लालचंद कुशवाहा के जरिए पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश की है।

PM Narendra Modi Nomination

ये 4 लोग बने PM मोदी के प्रस्तावक

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री – ब्राह्मण समाज से
2. बैजनाथ पटेल – OBC समाज से संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं
3. लालचंद कुशवाहा – OBC समाज से
4. संजय सोनकर – दलित समाज से

READ ALSO : मोदी ही आपका पीएम है और मोदी ही आपका एमपी

Related Articles