Home » ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का बयान, भारतीय सेना की कार्रवाई पर देश को गर्व

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का बयान, भारतीय सेना की कार्रवाई पर देश को गर्व

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल ऑपरेशन में कुल नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया।

by Rakesh Pandey
PM moDi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार बयान जारी किया है। पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा कि सेना ने बेहतरीन काम किया है, यह पूरे देश के लिए गर्व का पल है। उन्होंने तीनों सेनाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत को अपनी सेना पर पूरा भरोसा है और उनका यह कदम साहस और संकल्प का प्रतीक है।

पीएम मोदी ने सेना को दी बधाई

कैबिनेट की उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सेना ने आतंक के खिलाफ जो साहसी कदम उठाया है, वह न केवल जवाब है बल्कि यह संदेश भी है कि भारत अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।” उन्होंने भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को बधाई देते हुए कहा कि यह अभियान देश की सुरक्षा नीति में एक ऐतिहासिक मोड़ है।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान और PoK में नौ ठिकानों पर बमबारी

भारतीय सेना ने बीती रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इस सर्जिकल ऑपरेशन में कुल नौ आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया। सूत्रों के अनुसार, बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।

मसूद अजहर का परिवार ऑपरेशन में खत्म

इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी सफलता के रूप में दुर्दांत आतंकवादी मसूद अजहर के पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, मसूद अजहर के 14 परिजन, जो आतंकी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, इस कार्रवाई में मारे गए हैं। यह भारत की आतंकवाद के खिलाफ अब तक की सबसे कड़ी जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है।

Read Also- Modi Cabinet Approves IIT Infrastructure Expansion: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पांच आईआईटी के ढांचागत विस्तार को मिली मंजूरी

Related Articles