Home » आज पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में तीन जगह होगी जनसभा

आज पीएम नरेंद्र मोदी की बिहार में तीन जगह होगी जनसभा

by Rakesh Pandey
PM Narendra Modi Public Meetings In Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : PM Narendra Modi Public Meetings In Bihar:  बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान जारी है। 9 बजे तक 11.7 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, महाराजगंज में 9.06, सिवान में 10.54, पूर्वी चंपारण में 8.95, पश्चिम चंपारण में 9.35, गोपालगंज में 9.49, शिवहर में 9.25, वाल्मीकीनगर में 8.55 और वैशाली में 11.95 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

PM Narendra Modi Public Meetings In Bihar:   आज मोदी फिर से बिहार दौरे पर

वहीं, पटना लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार शनिवार को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। वे आज पटना आ रहे हैं। पीएम विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर से बिक्रम जाएंगे, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर इस बार फिर भाजपा के उम्मीदवार रामकृपाल यादव और मीसा भारती आमने-सामने हैं। रामकृपाल यादव मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं, लेकिन पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती की उम्मीदवारी को लेकर नया समीकरण बन रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर मीसा भारती की हार हुई थी, पर इस बार माले के इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाने से माले का वोट बैंक भी मीसा भारती के साथ रहेगा। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए बिक्रम में आकर अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

वहीं, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए कायर्क्रम स्थल के 5 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, हॉट एयर बैलून, पैरामोटर्स, पैराग्लाइडर, पावर्ड हैंड, ग्लाइडर्स और नन कॉन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह आदेश 24 मई के नौ बजे सुबह से लेकर 25 मई के नौ बजे रात तक लागू रहेगा। बिक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है। कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि करीब 2 हजार पुलिस जवान, रैफ जवान व सीआरपीएफ के जवान को लगाया गया है।

वहीं, आज यानी शनिवार को पीएम मोदी एक के बाद एक तीन रैलियां करेंगे। इस दौरान वे पटना के बिक्रम में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव, काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम सुबह 11 बजे विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। पटना के बिक्रम से सभा के बाद वे दोपहर डेढ़ बजे काराकाट और 3.30 बजे बक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से पीएम अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं। पिछले 50 दिन के अंदर पीएम 9वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अगर इन तीनों सभा को मिला दें, तो बिहार के 7 चरण के चुनाव में पीएम 9 बार बिहार आए। वहीं, पीएम मोदी बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में जनसभा करेंगे।

Read Also-पीएम मोदी ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ में की पूजा

Related Articles