Home » कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर में लगा देगी बाबरी ताला : पीएम मोदी

कांग्रेस सत्ता में आई तो राम मंदिर में लगा देगी बाबरी ताला : पीएम मोदी

by The Photon News Desk
PM on Babri
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/PM on Babri : लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है। केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है। हालांकि, अब प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के 400 पार नारे पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि बीजेपी को इस बार 400 सीटें ही क्यों चाहिए।

वहीं, मध्य प्रदेश के धार में मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीते, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं कर सके और अयोध्या के राम मंदिर में बाबरी ताला न लगा दे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों ने ये भी कहा है कि पहले इतिहास तोड़ा-मरोड़ा, आजादी के महान सपूतों को भुला दिया और खुद का महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब संविधान को लेकर झूठ गढ़ रहे हैं। सच ये है कि कांग्रेस का ये परिवार अंबेडकर से नफरत करता है। कांग्रेस ने अंबेडकर की राजनीति खत्म करने की हर साजिश रची। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हार की हताशा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले नई अफवाह उड़ा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं तो मोदी संविधान बदल देगा। कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है। उन्हें पता होना चाहिए कि मोदी के पास एनडीए प्लस के तौर पर 400 का समर्थन तो पहले ही था। उन्हें इतना भी याद नहीं है। पिछले चुनाव में जनता की ऐसी मार पड़ी है कि उन्हें अब तक होश नहीं आया है।

PM on Babri : मोदी ने स्पष्ट किया 400 वोट का कारण

उन्होंने इसका गणित स्पष्ट करते हुए कहा कि 2019 के बाद करीब 300 सीटें एनडीए के पास थी, इसके अलावा 3-4 क्षेत्रीय पार्टियों का साथ था। कुछ निर्दलीय भी पूरे कार्यकाल के दौरान साथ रहे। ये सब मिला लें तो करीब 400 पहुंच जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष पूछता है कि मोदी 400 पार का क्या उपयोग करेगा।

वहीं, इस क्रम में उन्होंने कहा कि मोदी ने इन 400 का उपयोग धारा 370 हटाने, एससीएसटी आरक्षण 10 साल आगे बढ़ाने के लिए, आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने और महिला आरक्षण के लिए किया। उन्होंने कहा कि मोदी 400 सीटें क्यों मांग रहा है, ये देश को जानना जरूरी है। मोदी को ये सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें, ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 वापस न ले आए। कांग्रेस अयोध्या में राममंदिर पर बाबरी ताला ना लगा दे। कांग्रेस देश की खाली जमीन, द्वीप दूसरे देशों को उपहार के तौर पर ना सौंप दे, ताकि कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण वोट बैंक की भेंट न चढ़ा दे।

मोदी का कहना इंडी अलायंस कर रही है साजिश

पीएम मोदी ने कहा की इंडी अलायंस की साजिश गहरी है और वह अपने वोट बैंक के लिए एससी, एसटी और ओबीसी का पूरा आरक्षण चाहते हैं। विपक्षी दल ने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब की बहुत कम भूमिका थी। सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार बाबासाहेब अंबेडकर से बेहद नफरत करता है। कांग्रेस अफवाह फैला रही है कि अगर उन्हें 400 लोकसभा सीटें मिलेंगी तो वे संविधान बदल देंगे। ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के लोगों की बुद्धि अपने वोट बैंक पर केंद्रित है।

पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास पहले से ही संसद में 400 से अधिक सीटें हैं। हमने इस संख्या का इस्तेमाल आर्टिकल 370 को खत्म करने के लिए किया था। पीएम ने कहा कि करीब 14 दिन पहले उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह देश के 140 करोड़ लोगों को लिखकर दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे। लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे हैं और मुंह पर ताला लगाकर चुपचाप बैठे हैं।

READ ALSO : मोदी व ममता का एनिमेटेड वीडियो शेयर करने वाले को पश्चिम बंगाल पुलिस ने भेजा नोटिस

Related Articles