Home » Jamshedpur PM Avas Scheme : जमशेदपुर में 246 लोगों ने जमा कर दी पूरी कीमत, आवास आवंटन का रास्ता साफ

Jamshedpur PM Avas Scheme : जमशेदपुर में 246 लोगों ने जमा कर दी पूरी कीमत, आवास आवंटन का रास्ता साफ

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक 3 के अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवासीय परियोजना (Jamshedpur PM Avas Scheme) के लाभुकों को गृह ऋण जल्द उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप नगर आयुक्त द्वारा की गई, जिसमें आवास योजना के तकनीकी कोषांग एवं विभिन्न बैंकों के प्रबंधक शामिल हुए।

बैठक में उप नगर आयुक्त ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गृह ऋण प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें और अगले 15 दिनों के भीतर सभी लंबित फाइलों पर ऋण स्वीकृति सुनिश्चित करें।

PM Shahri Avas Scheme में अब तक कुल 246 लाभुकों ने आवंटित राशि पूर्ण रूप से जमा कर दी है। इनमें से 144 लाभुकों को केनरा बैंक द्वारा गृह ऋण प्रदान किया गया, जबकि शेष 102 लाभुकों ने स्वेच्छा से बिना ऋण के पूरी राशि जमा की है। इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए बैंक और तकनीकी विभाग के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया।

Read also – Jamshedpur Double Murder : जादू-टोने के शक में दो महिलाओं की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

/

Related Articles