संभल : यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में अब पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी है। हिंसा में शामिल सभी उपद्रवियों और उनके मकानों को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि उनकी पहचान की जा सके और उन पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस की कार्रवाई के भय से जामा मस्जिद के इलाके में रहने वाले अनेकों घरों में लोग ताला लगाकर गायब है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस सर्च अभियान चला रही है।
ताले लगे घर हो सकते उपद्रवियों के
संभल के जामा मस्जिद में हुई हिंसा के मामले में पुलिस तेजी से उपद्रवियों की पहचान करने और उन पर कार्रवाई करने में जुट गई है। पुलिस ने इससे पहले उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी किए थे। जामा मस्जिद के इलाके और आसपास के सभी इलाकों में उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम और अन्य फोटो और वीडियो के माध्यम से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है। इस दौरान जामा मस्जिद इलाके के अधिकतर घरों में पुलिस ने ताला लटका हुआ पाया, जिससे पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि ये घर उन उपद्रवियों के हो सकते हैं जो जामा मस्जिद, हिंसा में शामिल थे। जिन घरों में ताले बंद हैं,उन्हें चिह्नित करके आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह है संभल हिंसा का पूरा मामला
संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए, 24 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में सर्वे किया जा रहा था, तब वहां भीड़ ने हिंसक विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। भीड़ द्वारा सर्वे कर रहे अधिकारियों और पुलिस पर भी पत्थरबाजी और गोलीबारी की गई। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हिंसा में गोली चलने से चार लोगों की मौत भी हो गई थी।
Read Also- झारखंड विधानसभा का तीसरा दिन: हेमंत सोरेन ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव