Home » Jharkhand News : मजदूर के घर पर हथियार लहराने वाला लेबर सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

Jharkhand News : मजदूर के घर पर हथियार लहराने वाला लेबर सप्लायर गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

by Rakesh Pandey
arrest-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड में पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में एक लेबर सप्लायर द्वारा मजदूर के घर पर हथियार लहराने की घटना से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है।

उपेंद्र लोहार की पहचान, नशे में दिखा रहा था हथियार

आरोपी की पहचान उपेंद्र लोहार, निवासी बरहमनवा गांव (केरकी), के रूप में हुई है। वह पेशे से लेबर सप्लायर है। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अनुसार, उपेंद्र शराब के नशे में था और गांव के एक मजदूर के घर के पास हथियार लहराता हुआ पहुंचा।

पैसों के विवाद में पहुंचा हथियार लेकर मजदूर के घर

जानकारी के मुताबिक, गांव के ही एक मजदूर ने उपेंद्र से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। मजदूर के घर में हाल ही में एक मृत्यु हो जाने के कारण उसने काम पर दो दिन बाद आने की बात कही थी। इस बात से नाराज उपेंद्र ने नशे की हालत में हथियार के साथ मजदूर के घर पर धमक गया और लोगों में भय फैलाया।

13 हजार में खरीदा था हथियार, पुलिस कर रही तस्करों की तलाश

पुलिस की पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी उपेंद्र ने यह अवैध हथियार 13 हजार रुपये में पाटन के तस्करों से खरीदा था। पुलिस अब हथियार तस्करों के नेटवर्क की तलाश में भी जुट गई है और इस दिशा में सघन अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आगे भी हो सकती हैं गिरफ्तारियां

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छतरपुर थाना की पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी और लेन-देन के नेटवर्क पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

Read Also- Jharkhand News : पलामू में हर साल 6 हजार लोग बनवा रहे पासपोर्ट, विदेश में रोजगार और पढ़ाई की बढ़ी चाहत, गल्फ कंट्री बना आकर्षण का केंद्र

Related Articles