जमशेदपुर: कदमा पुलिस ने शहर के कुख्यात बदमाश भानु मांझी को गिरफ्तार किया है। भानु मांझी कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है और क्षेत्र में उसकी खौफनाक पहचान बनी हुई है। सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मामले की जानकारी दी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि भानु मांझी कदमा थाना क्षेत्र के उलियान गुरुद्वारा के पास खुदी बागान के नजदीक हथियार लेकर बैठा हुआ है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिन्होंने छापामारी कर भानु मांझी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी ऑटो पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए।
भानु मांझी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह पिस्टल साकची के गंडक रोड के रहने वाले राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी से खरीदी थी। राकेश कुमार मंडल हथियारों की बिक्री करता था। इसके बाद पुलिस ने राकेश कुमार मंडल के घर पर छापामारी की और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो कारतूस, एक देसी ऑटो पिस्टल, एक मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। एसएसपी ने बताया कि भानू मांझी एक महीने पहले ही जेल से छूट कर आया था। इसके ऊपर पहले भी सीसीए लगाया गया था। अभी जिला प्रशासन ने इसके खिलाफ जिला बदर करने का प्रस्ताव तैयार किया था। भानू मांझी को जिला बदर करने की कार्रवाई चल रही थी। भानू मांझी पर हत्या के भी कई केस दर्ज हैं। पकौड़ी के ऊपर पहले से 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Read also Jamshedpur Fire: मानगो के मुंशी मोहल्ला के पास सब्जी बाजार में लगी आग