Home » Gora Gang Arrest : पुलिस ने गोरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बना रहे थे किसी की हत्या की योजना

Gora Gang Arrest : पुलिस ने गोरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बना रहे थे किसी की हत्या की योजना

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना पुलिस ने गोरा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश किसी की हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्र हुए थे। इन तीनों बदमाशों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक ऑटो पिस्टल, तीन कारतूस, एक देसी कट्टा और एक गोली भी बरामद की है।

एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि रविवार की रात लगभग 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो में गौरा गैंग के सदस्य एकत्र होकर हत्या करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। हालांकि, कुछ बदमाश मौके से भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर दो के रहने वाले इरफान, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित एशियन इन होटल के पास रहने वाले सैफ और कदमा के शास्त्री नगर के निवासी अफसर खान शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ कदमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि वे हत्या की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस के छापे के बाद वे अपने मंसूबे को पूरा नहीं कर सके।

पुलिस ने इन बदमाशों से उन फरार अपराधियों के बारे में भी पूछताछ की, जो छापेमारी के समय मौके से भाग गए थे। अब पुलिस उन फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Read also Jamshedpur Murder Plot : शास्त्रीनगर में हत्या की साजिश रचते 3 युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद

Related Articles