जमशेदपुर : मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। गिरोह के तीन सदस्यों को एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा सोमवार को गोलमुरी थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान के एएसपी ने किया। पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों के पास से 20 मोबाइल फोन बरामद किया है। तीनों की गिरफ्तारी के बाद बिरसानगर, सिदगोड़ा, गोलमुरी समेत अन्य कई थाना क्षेत्रों से हुई मोबाइल चोरी की घटनाओं का खुलासा हो हो गया है।
गिरोह के इन सदस्यों को किया गया गिरफ्तार, सभी जमशेदपुर के रहने वाले
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें बारीडीह बस्ती नागाडुंगरी का अजय रविदास उर्फ चौसठ, बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 8 सेंटर रोड शिव मंदिर का अजय सिंह भुमिक उर्फ सुकु और बिरसानगर जोन नंबर 8 मोची बस्ती का शत्रुध्न रविदास शामिल है।