- रोश्पा टवार के पास लूटपाट के दौरान चावल व्यवसायी की गोली मारकर कर दी गई थी हत्या
- 12 अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम, 11 अपराधी काट रहे सजा
- फरार अपराधी दानिश को भी कोर्ट ने सुनाई है आजीवन कारावास की कैद
रांची : रांची पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें राशिद अंसारी और चिंकु देवा उर्फ समद मेराज शामिल हैं। इस बात की जानकारी रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी। एसएसपी ने बताया राशिद पिछले 6 सालों फरार चल रहा था।
वह 2018 में चर्चित चावल व्यवसायी नरेंद्र सिंह होरा के हत्या में शामिल था। कोर्ट ने उसे हत्याकांड में दोषी पाया था। इसके बाद राशिद को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। इसके बाद से ही अपराधी राशिद फरार चल रहा था। राशिद के खिलाफ लोअर बाजार थाना में हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। राशिद डोरंडा थाना के दर्जी मोहल्ला का रहने वाला है। इस हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को कोर्ट ने दोषी पाते हुए सजा सुनाई थी। सभी अपराधी वर्तमान में जेल में हैं।
छोटू गद्दी की हत्या में शामिल अपराधी भी धराया
दूसरी ओर पुलिस ने अपराधी चिंकु देवा उर्फ मेराज समद को भी दबोचा है। वह डोरंडा थाना के नाई मोहल्ला, युनुस चौक का रहने वाला है। चिंकु के खिलाफ डोरंडा थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। चिंकु भी बीते दो सालों से फरार चल रहा था। अपराधी को दबोचने के डीआईजी और रांची एसएसपी ने निर्देश दिया था। गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को दबोचा दिया। इसके बाद पूछताछ में यह जानकारी समाने आई कि चिंकु हत्याकांड का भी आरोपी है। वह 2013 में चर्चित चर्चित छोटू गद्दी हत्याकांड में शामिल था।
लूटपाट के दौरान नरेंद्र होरा को मारी गई थी गोली
चावल व्यवसायी नरेंद्र होरा को रांची के मेन रोड स्थित रोश्पा टावर के पास अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी थी, जब वे अपर बाजार स्थित अपनी दुकान बंद कर के वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान 12 अपराधियों ने उनसे लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी। गाली अपराधी शब्बीर ने मारी थी, इसके बाद नरेंद्र होरा से तीन लाख रुपये लूट लिए थे।
इस कांड का मास्टरमांइड मूल रूप से पलामू का रहने वाला छोटू हुसैन था, जो अभी मनिटोला में रहता है। अपराधियों को पैसे की जानकारी पहले से थी। हत्या से पहले छोटू हुसैन ने दो युवकों को अपर बाजार में तैनात कर दिया था। वहां से रेकी करते-करते अपराधी रोश्पा टावर तक आए थे। जिसके बाद घटना को अंजाम दिया था। लूटे गए पैसे के बंटवारे के दौरान सभी अपराधियों में विवाद भी हुआ था। पुलिस ने 11 अपराधियों को पकड़कर जेल भेज दिया था। उस समय से राशिद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे अब 6 साल के बाद दबोचा है।
ये अपराधी काट रहे सजा
बबन खान, छोटू हुसैन, मेहंदी हसन, राशिद अंसारी, मो. आसिफ आलम, सज्जाद आलम, राजा आदिल, बिरसा कच्छप, शिव रजक, छोटू शब्बीर और फैसल।