Home » लापता सगी बहनों के बारे में पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी, मंत्री इरफान अंसारी ने 72 घंटे के अंदर वापस लाने का दिया आश्ववासन

लापता सगी बहनों के बारे में पुलिस के हाथ लगी अहम जानकारी, मंत्री इरफान अंसारी ने 72 घंटे के अंदर वापस लाने का दिया आश्ववासन

डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। एसआइटी में कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी के अलावा हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली, बीआइटी, पंडरा, पुंदाग, एससी-एसटी, खरसीदाग ओपी और खेलगांव ओपी प्रभारी को शामिल किया है।

by Anurag Ranjan
lost girls
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के सेंट्रल स्ट्रीट की रहने वाली दो सगी बहनें (20 वर्षीय रहनुमा परवीन और 18 वर्षीय अमरीना परवीन) 11 जनवरी से गायब है। अब तक दानों बहनों तक पुलिस नहीं पाई है। जांच के दौरान पुलिस को दानों बहनों के बारे में अहम जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही दानों बहनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। बता दें कि पुलिस को दोनों का आखिरी लोकेशन ओरमांझी में मिला था। इस मामले में हिंदपीढ़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री इरफान अंसारी

इधर, मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी लापता सगी बहनों के घर पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया। कहा कि सीएम हेमंत सोरेन इस मामले को लेकर गंभीर हैं। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मंत्री अरफान अंसारी ने पीड़ित परिवार को दानों सगी बहनों को 72 घंटे के अंदर ढूढ़कर वापस लाने का आश्वासन दिया है। इरफान अंसारी के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, अजय नाथ शाहदेव और शहजादा अनवर सहित कांग्रेसी के कई नेता भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।

11 जनवरी से गायब हैं दोनों सगी बहनें

गौरतलब है कि 11 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे दोनों बहनें कांटाटोली स्थित मंगल टावर जाने के लिए निकली थीं। दोनों को अपने आधार कार्ड में कुछ करेक्शन कराना था। लौटने के दौरान दोपहर 1:20 बजे एक बहन ने अपने चाचा को फोन कर बताया कि ऑटो चालक जबरन उन्हें कहीं और ले जा रहा है। ऑटो चालक ने उनका पर्स और मोबाइल भी छीन लिया है। इसके बाद फोन कट गया। युवतियों के चाचा ने दोबारा कॉल बैक भी किया। लेकिन फोन स्वीच ऑफ बता रहा था।

लगातार छापेमारी कर रही एसआईटी

डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया है। एसआइटी में कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी के अलावा हिंदपीढ़ी, लोअर बाजार, कोतवाली, बीआइटी, पंडरा, पुंदाग, एससी-एसटी, खरसीदाग ओपी और खेलगांव ओपी प्रभारी को शामिल किया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

ऑटो चालक महासंघ ने भी जारी किया है नंबर

सोमवार को झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने नंबर (7903492078) जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक ऑटो चालक की तस्वीर भी पोस्ट की है। तस्वीर में लिखा है कि यही चालक युवतियों को भगाकर ले गया है। किसी को कोई भी जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर कॉल कर बताने को कहा है।

Read Also: कुख्यात अपराधी सजाउद्दीन को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, वेश बदलकर कांके में छिपा था

Related Articles