जमशेदपुर: कपाली ओपी के गौस नगर फुटबॉल मैदान निवासी मोहम्मद शब्बीर आलम की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को मोहम्मद शब्बीर आलम के परिजनों ने कपाली ओपी के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग थी की हत्यारोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए। परिजनों का कहना है कि तीन युवक मोहम्मद शब्बीर आलम को घर से उठाकर ले गए थे। इसके बाद चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कोवाली ओपी में मंगलवार को ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की है। कहीं छापामारी नहीं हो रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इससे परिजन दहशत में हैं। सूत्र बताते हैं कि परिजनों को धमकी दी जा रही है। इसके बाद कपाली ओपी पुलिस हरकत में आई। कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि कपाली में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है।
नेशनल हाईवे पर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर
एमजीएम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 पर बुधवार को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जा रही बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बस पर बैठे तीन स्टूडेंट्स घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया। यहां स्टूडेंट्स का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि नेशनल हाईवे पर लिट्टी चौक के पास बस और ट्रक में टक्कर हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।