जामताड़ा : झारखंड के जामताड़ा में डीसी एवं एसपी की अगुवाई में बुधवार को सुबह अचानक जामताड़ा मंडल कारा में छापेमारी की गई। इससे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि इस रेड में कैदियों के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
बता दें कि यह छापेमारी शांतिपूर्ण चुनाव कराने के संदर्भ में की गई। डीसी और एसपी ने छापेमारी के दौरान महिला एवं पुरुष कैदी को मिलने वाली सरकारी सुविधा के बारे में भी जानकारी ली। इस रेड में जामताड़ा एसडीओ, एसडीपीओ जामताड़ा थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
झारखंड में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष औऱ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए देखते हुए इन दिनों विभिन्न जेलों में छापेमारी की जा रही है।
विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जेल में छापेमारी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार की सुबह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर धनबाद जेल में छापेमारी की गई, जिसका नेतृत्व धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया। इस दौरान धनबाद एसडीओ भी उपस्थित थे। बताया जा रहा है कि ग्रामीण एसपी भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ मंडल कारा में अचानक छापेमारी करने पहुंच गए, जिससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया।

छापेमारी के दौरान प्रशासन ने जेल के हरेक वार्डो को अच्छे से खंगाला और कैदियों की भी तलाशी ली। हालांकि, छापेमारी दल को इस दौरान वहां से किसी भी तरह कr कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि वैसे तो जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से जेल में औचक निरीक्षण किया जाता है, लेकिन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है और सुरक्षा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी अपराधी हैं, जो जेल के भीतर रहकर भी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में प्रशासन वैसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। जिला प्रशासन ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।