Home » Jharkhand News : सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

Jharkhand News : सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका

by Rakesh Pandey
Dead body
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : खूंटी जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र अंतर्गत लांदुप क्षेत्र में सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, जिसमें युवक की पत्थर से कूचकर निर्मम तरीके से हत्या की गई प्रतीत होती है।

मृतक की पहचान नहीं

मारंगहादा थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि शव की स्थिति और घटनास्थल के आधार पर यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन उसके पहनावे के आधार पर यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वह स्थानीय क्षेत्र का ही हो सकता है।

पुलिस ने कहा कि हत्या किन कारणों से की गई और किसने की, यह अभी स्पष्ट नहीं है। सभी संभावित ऐंगल से जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर पहचान की कोशिश कर रही है।

इलाके में लगातार दूसरी हत्या से फैली सनसनी

गौरतलब है कि तीन माह पूर्व भी मारंगहादा थाना क्षेत्र के करोड़ा जंगल से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। उस मामले में भी पुलिस अब तक मृतका की पहचान नहीं कर सकी है। पुलिस ने बताया कि उस युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी। लगातार दो अज्ञात शवों की बरामदगी से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता गहराती जा रही है।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा ने बताया कि लांदुप इलाके में मिले युवक के शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों और पुलिस चौकियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की मदद से भी मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Read Also-Jharkhand ICSE And ISC Result 2025 : झारखंड में ICSE और ISC परीक्षा में छात्राओं का दबदबा

Related Articles