पूर्वी चंपारण : मोतिहारी जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त की है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 287.55 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। टीम को सूचना मिली थी कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव में कमरूल होदा के ठिकाने पर बड़ी मात्रा में गांजा छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर रक्सौल डीएसपी की अगुवाई में रामगढ़वा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और गांजा के 20 पैकेट बरामद किए।
गिरफ्तार तस्कर से हो रही पूछताछ
गांजा की बरामदगी के बाद पुलिस ने बेलहिया गांव निवासी मुनाफ मियां को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मुनाफ मियां से पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे यह पता चलने की कोशिश की जा रही है कि वह किससे गांजा प्राप्त करता था और तस्करी के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस अब मुनाफ मियां से प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत
बरामद गांजा की अनुमानित कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह बड़ी मात्रा में गांजे की बरामदगी पुलिस की नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पिछले एक महीने में मोतिहारी पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 1335 किलो गांजा के अलावा ब्राउन सुगर, चरस और स्मैक भी बरामद किया है। इस दौरान कई नशे के सौदागार भी गिरफ्तार किए गए हैं।
तस्करों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई
पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से नशे के कारोबार में संलिप्त तस्करों में हड़कंप मच गया है। मोतिहारी पुलिस का यह अभियान न केवल नशे के कारोबार को रोकने के लिए प्रभावी साबित हो रहा है, बल्कि यह तस्करों के लिए भी एक चेतावनी बनकर उभरा है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चल रही इस मुहिम को जिले में व्यापक समर्थन मिल रहा है और पुलिस का आत्मविश्वास बढ़ा है।
Read Also- दिल्ली से मेरठ पहुंचा नेताजी का गुब्बारा, विस्फोट हुआ औऱ बच्चे बुरी तरह झुलस गए