पटना। Bihar Politics : बिहार की राजनीति के लिए आज यानी 12 फरवरी को नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना है। इसके लिए सदन की कार्यवाही भी जारी है लेकिन इसी बीच एक चौंकानेवाली खबर सामने आई है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में विपक्ष के द्वारा खूब हो हल्ला मचाया गया।
वहीं, राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी के साथ प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष का हाथ थामते हुए विपक्ष को बड़ा झटका दिया है। इसी शोर शराबे के बीच राज्यपाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पेश करते हुए सदन की कार्रवाई से स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया है। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष से बैठने का आग्रह किया।
Bihar Politics : ध्वनिमत से पारित हुआ स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। ध्वनि मत से सदन में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। आरजेडी के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को उनके पद से हटा दिया गया है।
उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद यह फैसला लिया गया है। चौधरी के बाद अब इस पद पर डेप्युटी महेश्वर हजारी ने विधानसभा अध्यक्ष के पदभार को संभाला है। इस बीच उन्होंने सबको संवैधानिक नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी है। बता दें, स्पीकर को हटाने का प्रस्ताव नंद किशोर यादव ने पेश किया था।
Bihar Politics : कुर्सी छोड़ने से पहले क्या कहा अवध बिहारी ने
अवध बिहारी चौधरी ने कुर्सी छोड़ने पर अपना आखिरी भाषण देते हुए कहा की, “राजनीति तो आंकड़ों का खेल है। मैंने निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाया। लोकतंत्र में मेरी आस्था है।” यह कहते हुए चौधरी ने कुर्सी छोड़ दी। इस बीच विधानसभा में हंगामा चलता रहा।
READ ALSO : भाजपा ने राज्यसभा के लिए नए चेहरों पर लगाया दांव, 14 प्रत्याशियों की सूची जारी की