चंडीगढ़ : Haryana Assembly Election : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पांच अक्टूबर को होगी। वहीं वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। वहीं चुनाव से पहले ही राजनैतिक गहमागहमी तेज़ हो चुकी है। इस बार के चुनाव में हरियाणा से कांग्रेस के टिकट पर दो पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही विनेश फोगाट को कांग्रेस की ओर से हरियाणा की तीन विधानसभा सीटों में से कहीं से भी लड़ने का ऑफर दिया गया है। ये सीटें हैं चरखी दादरी, बाढ़डा और जुलाना।
इसके ही बता दें कि चरखी दादरी विनेश फोगाट का गृह जिला है। बाढ़डा विधानसभा के अंदर विनेश फोगाट का गांव बलाली है। वहीं विनेश ने फोगाट परिवार के साथ कुश्ती सीखी है, जबकि जुलाना में उनकी ससुराल है। हालाकि विनेश फौगाट ने अभी किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अपनी सहमति नहीं दी है और ना ही कोई संकेत दिया है।
Haryana Assembly Election : विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने विनेश फोगाट को 3 और बजरंग पूनिया को 2 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही पिछले शनिवार को विनेश फोगाट ने किसान आंदोलन के 200 दिन पूरे होने पर किसानों के प्रति अपना समर्थन जताया थी। वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पहुंची थी। इस दौरान विनेश से यह भी पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ेंगी? इस पर पहलवान ने जवाब दिया कि वह राजनीति के बारे में नहीं जानती, लेकिन किसानों का पूरा समर्थन करती हैं।
Haryana Assembly Election : बजरंग पूनिया को इन सीटों का ऑफर
वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस की तरफ से बहादुरगढ़ या भिवानी से चुनाव लड़ने का ऑप्शन दिया गया है। ये दोनों ही सीटें जाट बाहुल्य सीट हैं। जबकि बजरंग पूनिया ने झज्जर के बादली और सोनीपत से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। लेकिन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस के मजबूत चेहरे इस वक्त सिटिंग विधायक हैं। वहीं बादली से कांग्रेस अपने सिटिंग विधायक कुलदीप वत्स का टिकट नहीं काटना चाहती है क्योंकि वो हरियाणा के बड़े ब्राह्मण चेहरों में से एक हैं। वहीं सोनीपत से मौजूदा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ईडी केस में जेल में बंद है और कांग्रेस वहां से उनको या उनके परिवार में से किसी को टिकट देना चाहती है। अभी बजरंग पूनिया की ओर से कहीं से भी चुनाव लड़ने का फाइनल कंफर्मेशन नहीं दिया गया है।
कांग्रेस एक-दो दिन में हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने वाली है। वहीं उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले पहलवानों की यह मुलाकात इस बात के संकेत को और मजबूत कर रही है कि पहलवान फोगाट और पुनिया हरियाणा विधानसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर लड़ सकते हैं। हालाकि 27 अगस्त 2024 को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट ने कहा था कि उन पर राजनीति में आने का दबाव है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बारे में अपने बड़ों से सलाह लेंगी। साथ ही विनेश ने ये भी कहा था कि जब उनका मन स्थिर और साफ होगा, तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है।