Home » गुलाब का फूल व वोटर कॉफी मग देकर बुजुर्ग मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह

गुलाब का फूल व वोटर कॉफी मग देकर बुजुर्ग मतदाताओं का बढ़ाया उत्साह

by Rakesh Pandey
Loksabha Elections Voting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्त्ल बोले- लोकतंत्र की मजबूती में एक-एक मत महत्वपूर्ण 
  • सिर्फ तीन दिनों में होम वोटिंग के लिए अप्लाई करने वाले 95% मतदाता कर चुके मतदान 

जमशेदपुर/Loksabha Elections Voting: लोकसभा निर्वाचन में बुजुर्ग (85+) एवं दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराने का प्रावधान किया गया है । इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को 49- जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग का जायजा लिया। उन्होंने 85+ आयु वर्ग की मतदाता आभा रानी पांडा, सुभाष कॉलोनी, डिमना रोड और बेदामो देवी, बैंकुठनगर, रोड नंबर-3, मानगो के घर जाकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने मत का प्रयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने दोनों बुजुर्ग मतदाताओं को गुलाब का फूल एवं वोटर कॉफी मग देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, डीटीओ धनंजय, होम वोटिंग के नोडल मुझाईद अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव एवं होम वोटिंग की टीम मौजूद रही। मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वरिष्ठ मतदाताओं ने खुशी जाहिर की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मौके पर बुजुर्ग मतदाताओं के परिवारजनों को भी 25 मई को अपने बूथ पर जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही अपील की कि 25 मई को अपने साथ 25 अन्य लोगों को भी बूथ पर ले जाकर मतदान कराएं। बता दें कि जिले के 226 मतदाताओं ने होम वोटिंग से मतदान के लिए अप्लाई किया था, 14-18 मई 2024 तक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान कराया जाना है। वहीं तीन दिनों में ही अब तक होम वोटिंग के 95 फीसद मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं।

 

Read also:- केजरीवाल बोले, मोदी सरकार फिर बनी तो खत्म हो जाएगा SC,ST,OBC का आरक्षण

Related Articles