पॉलिटिकल डेस्क: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भविष्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी देखो और इंतजार करने के बाद कोई फैसला लेगी। इंडिया गठबंधन ने अभी भले ही सरकार नहीं बनायी है। लेकिन ऐसा नहीं है, कि आगे इंडिया गठबंधन की सरकार नहीं बनेगी, सरकार कभी भी बन सकती है। उन्होंने कहा- इंतजार करें, इंडिया गठबंधन की सरकार जल्द बनेगी।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: अवैध तरीके से सरकार बना रही है भाजपा
कोलकाता में नव निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस के सांसदों से मुलाकात कर ममता बनर्जी ने कहा कि खुशी की बात होती अगर एनडीए की सरकार हटा दी जाती है। भाजपा अवैध तरीके से सरकार बना रही है। कुछ समय को इंतजार करते हैं। सही समय आने पर इंडिया गठबंधन जरूर सरकार बनायेगी। जनवरी में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन से अलग हो गयी थी। लेकिन ममता ने कहा था कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गुट में शामिल रहेंगी।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: पीएम के शपथ समारोह में नहीं जायेगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता नहीं मिला। अगर न्योता मिलता भी तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाती। उन्होंने कहा कि अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध तरीकों से बनीं एनडीए सरकार को वह शुभकामनाएं नहीं दे सकती हैं। उन्होंने गैर भाजपा सांसदों को हिदायत दी है। कहा कि भाजपा पार्टियों से सांसदों को तोड़ सकती है।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: टीएमसी का शानदार प्रदर्शन, बीजेपी को 10 सीटों पर रोका
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में टीएमसी का शानदार प्रदर्शन रहा। एग्जिट पोल में भाजपा 16 से 17 सीटें लेती दिख रही थी। लेकिन टीएमसी ने भाजपा को 10 सीटों पर रोक लिया। 31 सीटों पर टीएमसी ने जीत झंडे गाड़े। 31 सीटों पर जीत हासिल कर ममता यह दिखा दिया कि भाजपा बंगाल में अब भी बाहरी पार्टी है।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee: हिंदू-मुस्लिम दोनों के वोट मिले टीएमसी को
ममता को एकतरफा मुस्लिम वोट मिला। वहीं ममता ने साफ्ट हिंदू कार्ड खेला, जिससे हिंदू वोट बैंक भी ममता के साथ रहा। नतीजों से ममता ने बंगाली पहचान बनायी रखी। लक्ष्मी भंडार योजना औऱ हर माह एक हजार रुपये देने की घोषणा से भी काफी वोट मिले। लोगों ने खुलकर टीएमसी का समर्थन किया।
Read Also-बंगाल की CM ममता बोलीं, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो बाहर से करेंगे सपोर्ट