मधुपुर 20 नवंबर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि झारखंड के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 111 के मतदान अधिकारी को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पक्ष में वोटिंग कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। सांसद दुबे ने आरोप लगाया कि मतदान अधिकारी ने मतदान कंपार्टमेंट के पास जाकर नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके बाद उसे थाने में हिरासत में लिया गया।

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के डीसी विशाल सागर ने इसकी गंभीरता को समझते हुए पीठासीन अधिकारी को रिप्लेस करने का आदेश दिया। वेब-कास्टिंग रूम में निगरानी के दौरान अधिकारी को मतदान केंद्र के पास देखा गया, जो चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन था। चुनाव आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस समय झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के तहत 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है।
Read also: बगोदर विधानसभा में माले एजेंटों द्वारा बूथ पर्चियों में प्रत्याशी का विवरण बांटे जाने का आरोप