Jamshedpur : झारखंड में पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 18 मई (रविवार) को किया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के आसपास रविवार को निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है।
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के 12 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7507 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी और यह पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में विधिव्यवस्था और परीक्षा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता सह गश्ती दंडाधिकारियों ने भाग लिया।
प्रशासन ने परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, लॉग टेबल, पेजर आदि को परीक्षा केंद्र में ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी।
परीक्षा केंद्रों की सूची:
- एलबीएसएम कॉलेज
- करीम सिटी कॉलेज
- कॉपरेटिव कॉलेज
- दयानंद पब्लिक स्कूल
- ग्रेजुएट कॉलेज
- जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स
- गुरुनानक हाई स्कूल
- आरकेएम लेडी इंदिरा हाई स्कूल
- एबीएम कॉलेज
- आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल
- शारदामणी गर्ल्स हाई स्कूल
- सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल
यहां लागू रहेगी निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम द्वारा बीएनएसएस की धारा के तहत यह आदेश पारित किया गया है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का घातक हथियार ले जाना, बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग, पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का जमावड़ा और अनधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। यह प्रतिबंध परीक्षा केंद्रों पर तैनात अधिकारी, वीक्षक, परीक्षार्थी और सुरक्षा बलों पर लागू नहीं होगा।
Read also Jamshdepur Road Accident : नेशनल हाईवे 33 पर पिपला के पास सड़क हादसे में दो की मौत