जम्मू। Poonch Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के दो वाहनों पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमलास्थल के निकट शुक्रवार को तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। सेना के वाहनों पर गुरुवार को आतंकवादी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए थे और दो अन्य घायल हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि मृत पाए गए तीन लोग उन आठ लोगों में से थे, जिन्हें सेना सुरनकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर गुरुवार को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कथित रूप से साथ लेकर गई थी। उन्होंने बताया कि बुफलियाज के टोपा पीर गांव निवासी सफीर हुसैन, मोहम्मद शौकत और शब्बीर अहमद की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई और उनकी मौत का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है।
Poonch Encounter : सेना व स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ(Poonch Encounter) के उपायुक्त चौधरी मोहम्मद यासीन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तीन लोगों की मौत की खबर मिलने के बाद बुफलियाज पहुंचे तथा जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार भी सुरनकोट रवाना हुए। सेना के अधिकारी व स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में शुरू कर दी है कि इनकी मौत कैसे हुई, ये लोग यहां पहुंचे कैसे?
Poonch Encounter : खनूर सेक्टर में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, सेना ने किया नाकाम
भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान से हो रहे घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तानी चौकी से भारत में घुसपैठ कराने के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया। वहीं राजौरी में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। यहां चार आतंकियों के छिपे (Poonch Encounter) होने की आशंका है। राजौरी में मोबाइल सेवा फिलहाल बंद है। वहीं मारे गये शहीदों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
READ ALSO : Terrorist Attack : पांच जवान शहीद, मौके पर पहुंची एनआईए की टीम