Home » Ranchi Police Reward for Information : रातू लूटकांड के दो आरोपितों के पोस्टर जारी, 20 हजार रुपये का इनाम घोषित

Ranchi Police Reward for Information : रातू लूटकांड के दो आरोपितों के पोस्टर जारी, 20 हजार रुपये का इनाम घोषित

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : रांची के रातू थाना क्षेत्र में 26 दिसंबर 2024 को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 14 लाख रुपये लूटने की घटना को लेकर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी पहल की है। मंगलवार को पुलिस ने लूटकांड के दो मुख्य आरोपितों के पोस्टर जारी किए हैं और इनकी सूचना देने वालों के लिए 20 हजार रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी की है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली पहचान, अब तक गिरफ्तारी नहीं

यह लूटकांड उस समय हुआ जब रातू स्थित एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी बैंक में 14 लाख रुपये जमा करने जा रहा था। जैसे ही वह बैंक के पास पहुंचा, बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और पैसे से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपितों की पहचान भी स्पष्ट रूप से हो रही थी। हालांकि, अब तक पुलिस इन आरोपितों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।

गुप्त सूचना देने पर इनाम, पुलिस ने जारी किए संपर्क नंबर

वहीं, अब पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए मदद की अपील की है। पोस्टर में लिखा गया है कि यदि किसी को इन आरोपितों के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचित करे। जानकारी देने वालों का नाम और पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने चार मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिनपर जानकारी दी जा सकती है। इन नंबरों में 9431706136, 9431706138, 9431706142 और 9431706175 शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को 20 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। यह कदम अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Read Also- Prashant Kishore : प्रशांत किशोर की तबियत बिगड़ी, 6 दिनों से जारी भूख हड़ताल के बाद अस्पताल में भर्ती

Related Articles