Home » Potka Bridge : ग्वालकाटा में सुतामटांडी नदी पर बनेगा पुल, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

Potka Bridge : ग्वालकाटा में सुतामटांडी नदी पर बनेगा पुल, विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव स्थित सुतामटांडी नदी घाट पर पुल का निर्माण होगा। यह पुल पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 2 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बनेगा। रविवार को इस पुल का शिलान्यास विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया।

पुल निर्माण से ग्वालकाटा और डुमरिया के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, जिससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा बच्चों को स्कूल जाने में भी आसानी होगी, और ग्रामीणों को पंचायत व प्रखंड कार्यालयों तथा अन्य जरूरी स्थानों तक आसानी से पहुंचने का अवसर मिलेगा।

ग्वालकाटा को मिली प्राथमिकता

शिलान्यास समारोह में विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्वालकाटा पंचायत पोटका प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में से एक है, जो पहाड़ियों की तलहटी में बसा हुआ है। आज़ादी के बाद इस क्षेत्र के विकास की अनदेखी की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अबुआ सरकार ने पिछले पांच वर्षों में ग्वालकाटा पंचायत को प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण से पहले इस क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त किया गया है और जहां आवश्यक था, वहां अन्य पुलों का भी निर्माण कराया गया है।

ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों से किया स्वागत

इस पुल के निर्माण की घोषणा से ग्वालकाटा के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। आज़ादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र में पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल, नगाड़े और मांदर बजाकर और पारंपरिक नृत्य कर विधायक संजीव सरदार का स्वागत किया। ग्रामीणों ने इस पुल के निर्माण को दशकों पुरानी समस्या का हल बताया और विधायक संजीव सरदार का धन्यवाद किया।

विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह क्षेत्र के संपूर्ण विकास को प्राथमिकता देंगे और जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, ग्राम प्रधान भद्र मोहन हेंब्रोम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Read also Jamshedpur Crime : ईंट भट्ठा में काम करने वाली युवती की हत्या, झोपड़ी के पास मिली लाश

Related Articles