जमशेदपुर : पूर्वीसिंहभूम जिले के हेडक्वार्टर जमशेदपुर से 32 किलोमीटर दूर पोटका थाना क्षेत्र के हाता में रविवार को देर रात डकैतों ने एक बिजली सब स्टेशन पर धावा बोला। हथियारों से लैस डकैतों ने यहां कर्मचारियों को सब स्टेशन के स्विच रूम में बंधक बना लिया। सभी का हाथ पैर बांध दिया और मुंह में कपडा ठूंस दिया ताकि कोई चीख चिल्ला नहीं सके। इसके बाद डकैतों ने आराम से लूटपाट की और फरार हो गए। डकैत यहां से 18 लाख रुपये कीमत के कॉपर क्वाएल पार कर ले गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पोटका पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर पोटका के विधायक संजीव सरदार भी बिजली पावर सब स्टेशन पहुंचे और पुलिस को फौरन डकैतों का पता लगाकर गिरफ्तार करने को कहा।
सुबह ड्यूटी पर पहुंचा लाइनमैन तब लोगों को डकैती का पता चला
बताते हैं कि बिजली सब स्टेशन पर सभी बिजली कर्मचारी रात भर बंधे रहे। इन सभी कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था। डकैतों ने इनका मोबाइल फोन भी छीन लिया था। इस वजह से यह लोग किसी को फोन कर घटना की जानकारी नहीं दे सके। बाद में रविवार की सुबह 5: 30 बजे जब लाइन मैन जग्गा सरदार मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि एक कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है। उसने किसी तरह दरवाजा खोला तो अंदर का मंजर देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जग्गा सरदार ने बताया कि सभी बिजली कर्मी बंधे हुए थे। बिजली कर्मी सोनू ने बताया कि डकैतों की संख्या 10 से 12 के बीच में रही होगी।
ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काट कर निकाला कॉपर क्वाएल
बताते हैं कि डकैतों ने बिजली कर्मियों को बंधक बनाने के बाद पांच एमवीए के एक ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटा और उसमें से कॉपर क्वाएल लूट लिया। डकैत रात को ही किसी समय पावर सब स्टेशन के अंदर घुस कर बैठ गए थे। किसी ने इनको नहीं देखा। रात को जब हाता कटी तो सोनू कुंकल नाम का बिजली कर्मी बाहर निकला। तभी डकैतों ने उसे दबोच लिया और घटना को अंजाम दिया।